CSK vs RCB: कोहली से लेकर ग्रीन तक, मुस्तफिजुर का गेंद से 'विराट' प्रदर्शन, 2 ओवर में मचाया हाहाकार
Advertisement
trendingNow12170027

CSK vs RCB: कोहली से लेकर ग्रीन तक, मुस्तफिजुर का गेंद से 'विराट' प्रदर्शन, 2 ओवर में मचाया हाहाकार

CSK vs RCB: आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच में ही रोमांच चरम पर नजर आया. कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन चौथे ओवर में सीएसके के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी गेंदबाजी से आरसीबी की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने गेंद से विराट प्रदर्शन किया.

Mustafizur Rahman (X)

IPL 2024: आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच में ही रोमांच चरम पर नजर आया. आरसीबी की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन चौथे ओवर के बाद एक झटके में बाजी पलट गई. सीएसके के तेज गेंदबाज के सामने आरसीबी भीगी बिल्ली साबित हुई. उन्होंने पहले ही ओवर से आरसीबी पर फंदा कसा और देखते-ही-देखते टीम के परखच्चे उड़ा दिए.

मुस्तफिजुर ने पहले ही ओवर में किया कमाल

बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने पहले ही ओवर में कमाल कर दिया. उन्होंने पहले फाफ डु प्लेसी को अपने जाल में फंसाया. फाफ मुस्तफिजुर पर हिट करने के प्रयास में कैच रचिन रवींद्र के हाथ में थमा बैठे. इसके बाद आए रजत पाटीदार को भी तीसरी ही गेंद पर मुस्तफिजुर ने चलता कर दिया. इसके बाद 11वें ओवर में फिर मुस्तफिजुर ने वापसी की और विराट कोहली और कैमरन ग्रीन को भी चलता किया.

मैक्सवेल शो भी नहीं आया काम

चौथे ओवर के दो विकेटों से आरसीबी की टीम उबरी नहीं थी कि दीपक चाहर ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए. पांचवे ओवर में दीपक चाहर ने मैक्सवेल के शो को फेल कर दिया. मैक्सवेल, चाहर की पहली ही गेंद का शिकार हो गए. हालांकि, दूसरे छोर पर विराट कोहली ने मोर्चा संभालकर रखा था. लेकिन मुस्तफिजुर ने आरसीबी की उम्मीदें 11वें ओवर में खत्म कर दी. 

दिल्ली कैपटल्स ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

पिछले दो सीजन तक मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. इस टीम की तरफ से उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले. आईपीएल 2024 में इस गेंदबाज पर चेन्नई ने दांव खेला और 2 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल कर लिया. पहले ही मैच में मुस्तफिजुर ने अपनी गेंदबाजी की गूंज चेपॉक में फैलाई. डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट मुस्तफिजुर ने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से शुरुआती ओवर्स में ही आरसीबी की धज्जियां उड़ा दी. 

Trending news