PSL: अपने 'हेयर स्टाइल' पर हुए कमेंट से चिढ़ गए Dale Steyn, Twitter पर कमेंटेटर्स को जमकर लताड़ा
Advertisement
trendingNow1856852

PSL: अपने 'हेयर स्टाइल' पर हुए कमेंट से चिढ़ गए Dale Steyn, Twitter पर कमेंटेटर्स को जमकर लताड़ा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 के एक मैच के दौरान खुद के हेयर स्टाइल पर कमेंट के लिए कमेंटेटर्स पर निशाना साधा है.

Dale Steyn (Twitter)

कराची: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 के एक मैच के दौरान खुद के हेयर स्टाइल पर कमेंट के लिए कमेंटेटर्स पर निशाना साधा है. स्टेन (Dale Steyn) ने कमेंटेटर्स पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर कहा है कि उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए.

  1. हेयर स्टाइल पर हुए कमेंट से चिढ़ गए डेल स्टेन
  2. डेल स्टेन ने Twitter पर कमेंटेटर्स को जमकर लताड़ा
  3. डेल स्टेन ने अपने पहले ही मुकाबले में 44 रन लुटाकर 2 विकेट चटकाए

डेल स्टेन न्यूजीलैंड के कमेंटेटर साइमन डूल के कमेंट पर चिढ़ गए, जिन्होंने उनके लंबे बालों के बारे में कमेंट किया. बता दें कि इस बार पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे डेल स्टेन का नया लुक काफी चर्चा में है. पाकिस्तान सुपर लीग में डेल स्टेन क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं.

यह घटना क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच पीएसएल मैच के दौरान हुई, जब न्यूजीलैंड के कमेंटेटर साइमन डूल ने डेल स्टेन के लंबे बालों पर कमेंट करते हुए इसे 'जीवन का तंगी' बताया. जबकि उनके साथी कमेंटेटर ने इसे 'लॉकडाउन हेयर स्टाइल' कहा था.

डेल स्टेन के लंबे बालों पर न्यूजीलैंड के कमेंटेटर साइमन डूल के इस कमेंट का वीडियो एक फैन ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने साइमन डूल को निशाने पर ले लिया.

डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पर कहा, 'अगर आपका काम खेल के बारे में बात करना है, तो वह करें, लेकिन अगर आप किसी के वजन, सेक्सुअल इंटरेस्ट, लाइफ स्टाइल यहां तक कि हेयर स्टाइल पर कमेंट करते हैं तो मेरे पास आपकी बातों के लिए एक इंसान के तौर पर समय नहीं है. मुझे बस इतना ही कहना है.'

बता दें कि डेल स्टेन ने पीएसएल 2021 के अपने पहले ही मुकाबले में 44 रन लुटाकर सिर्फ 2 विकेट चटकाए. पेशावर जालमी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 199 रन के लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

Trending news