David Warner: सचिन तेंदुलकर के 'शतकों' का रिकॉर्ड टूटा! इस मामले में डेविड वॉर्नर निकले आगे
Advertisement
trendingNow11863579

David Warner: सचिन तेंदुलकर के 'शतकों' का रिकॉर्ड टूटा! इस मामले में डेविड वॉर्नर निकले आगे

Sachin Tendulkar: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

 

David Warner: सचिन तेंदुलकर के 'शतकों' का रिकॉर्ड टूटा! इस मामले में डेविड वॉर्नर निकले आगे

David Warner 46th Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इतिहास रच दिया है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन डेविड वॉर्नर ने उनका एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 93 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 106 रन बनाए हैं. ये उनके करियर का 46वां शतक है.

सचिन तेंदुलकर के 'शतकों' का रिकॉर्ड टूटा!

डेविड वॉर्नर (David Warner)  बतौर ओपनर सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन (Sachin Tendulkar) ने सलामी बल्लेबाज रहते हुए 45 शतक लगाए थे. बता दें बतौर ओपनर सचिन (Sachin Tendulkar) ने  ये सारे शतक वनडे में जड़े हैं. वहीं, डेविड वॉर्नर (David Warner)  ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर ये आंकड़ा छुआ है. इस सूची में क्रिस गेल 42 शतकों के साथ तीसरे नंबर हैं. इसके अलावा वॉर्नर ने बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे फार्मेट में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह कमाल 140 पारियों में किया है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे वॉर्नर

वॉर्नर ने साल 2009 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उन्होंने अपने करियर में अब तक सारे शतक ओपनर के रूप में ही ठोके हैं. डेविड वॉर्नर (David Warner) मौजूद दौर में सबसे ज्यादा इंटनेरशनन शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की बराबरी कर ली है. रूट भी 46 शतक लगा चुके हैं. इस लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे आगे हैं. कोहली ने अभी तक 76 शतक लगा चुके हैं.

बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर          46 शतक
सचिन तेंदुलकर     45 शतक
क्रिस गेल             42 शतक
सनथ जयसूर्या      41 शतक
मैथ्यू हेडन           40 शतक

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले मौजूदा बल्लेबाज

76 शतक- विराट कोहली
46 शतक- डेविड वॉर्नर
46 शतक- जो रूट
44 शतक- रोहित शर्मा
44 शतक- स्टीव स्मिथ
41 शतक- केन विलियमसन
31 शतक- बाबर आजम
25 शतक- तमीम इकबाल
24 शतक- क्विंटन डिकॉक
24 शतक- शिखर धवन

 

Trending news