IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा दांव, वर्ल्ड कप विनर की हुई एंट्री, मिली ये जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow12511710

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा दांव, वर्ल्ड कप विनर की हुई एंट्री, मिली ये जिम्मेदारी

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन करीब हैं और टीमें रोडमैप तैयार करने में जुटी हुई हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने के साथ ही एक बड़ा दांव खेल दिया है. दिल्ली की टीम ने बतौर बॉलिंग कोच 2011 वर्ल्ड कप विनर गेंदबाज मुनाफ पटेल को शामिल किया. 

 

Delhi Capitals

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन करीब हैं और टीमें रोडमैप तैयार करने में जुटी हुई हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने के साथ ही एक बड़ा दांव खेल दिया है. दिल्ली की टीम ने बतौर बॉलिंग कोच 2011 वर्ल्ड कप विनर गेंदबाज मुनाफ पटेल को शामिल किया. निश्चित तौर पर मेगा नीलामी में टीम को मजबूत करने में मुनाफ पटेल भी अपना योगदान देंगे.

कैसा रहा मुनाफ पटेल का करियर?
 
मुनाफ पटेल को टीम इंडिया का बेताज बादशाह कहें तो गलत नहीं होगा. टैलेंट भरपूर होने के बावजूद मुनाफ वो नाम नहीं कमा पाए जिसके वो हकदार थे. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दिया. 41 वर्षीय मुनाफ पटेल 2011 वर्ल्ड कप विनर टीम का भी हिस्सा थे. अब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बतौर बॉलिंग कोच चुना है, फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

जुलाई में रिकी पोटिंग का स्टाफ हुआ बर्खास्त

आईपीएल 2024 में दिल्ली टीम का प्रदर्शन निराशाजनक साबित हुआ था. टीम ने 14 मैच में सिर्फ 7 जीत हासिल की थीं और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकामयाब रही. जिसके बाद कोचिंग स्टाफ पर फ्रेंचाइजी ने जुलाई में एक्शन लिया. रिकी पोटिंग और उनके स्टाफ को बर्खास्त कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें.. रोहित एंड कंपनी ही नहीं... एक और टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, विदेश मंत्रालय से नहीं मिल रही मंजूरी!

3 टीमों के लिए खेल चुके मुनाफ पटेल

मुनाफ पटेल ने टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में भी 3 टीमों के लिए खेला. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2008 से लेकर 2010 तक खेला. इसके बाद 3 साल तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. साल 2017 में मुनाफ गुजरात लायंस के लिए खेलते नजर आए थे. मुनाफ ने अपने आईपीएल करियर में 63 मैच में 74 विकेट अपने नाम किए थे.

Trending news