धोनी के संन्यास को लेकर पूर्व चयनकर्ता ने तोड़ी चुप्पी, किया चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow1916082

धोनी के संन्यास को लेकर पूर्व चयनकर्ता ने तोड़ी चुप्पी, किया चौंकाने वाला खुलासा

प्रसाद से यह पूछा गया कि क्या उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व कप्ताम महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने को लेकर निपटना पड़ा था. प्रसाद का कार्यकाल मार्च में खत्म हुआ था.

MS Dhoni and MSK Prasad

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए लीजेंड खिलाड़ियों के खिलाफ फैसले लिए थे. प्रसाद से यह पूछा गया कि क्या उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व कप्ताम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास लेने को लेकर निपटना पड़ा था. प्रसाद का कार्यकाल मार्च में खत्म हुआ था.

  1. धोनी के संन्यास को लेकर प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी
  2. प्रसाद ने किये कई खुलासे
  3. चार साल से नंबर एक टेस्ट टीम है भारत 

धोनी के संन्यास को लेकर प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी

एमएसके प्रसाद ने कहा, 'चयनकर्ता के रूप में आपको भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए कुछ कड़े फैसले लेने होते हैं, जिसमें लीजेंड खिलाड़ियों के खिलाफ भी जाना पड़ता है.' प्रसाद ने कहा, 'सही उत्तराधिकारी की पहचान करना चयनकर्ता का मुख्य काम होता है. चयनकर्ता के तौर पर आपको निष्पक्ष होना पड़ता है और कड़े फैसले लेते वक्त भावनाओं पर काबू रखना होता है. धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसा अन्य कोई नहीं हो सकता क्योंकि ये अलग खिलाड़ी हैं और इनके योगदान का कोई मूल्य नहीं है.'

प्रसाद ने किये कई खुलासे 

प्रसाद ने कहा, 'आपको वो करना होता है जिसे करने के लिए बुलाया है. टीम के सात बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के युवा खिलाड़ियों को इनकी जगह शामिल किया गया और टीम ने जीत हासिल की तो यह हमारी मेहनत की बड़ी उपलब्धि है.'

चार साल से नंबर एक टेस्ट टीम है भारत 

प्रसाद ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. प्रसाद ने कहा, 'आपको इस बात से कितनी खुशी और संतुष्टि मिली है इसमें कई दो राय नहीं है. चयन के तौर पर हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बना पाई उसमें हमने अपना छोटा सा योगदान दिया. यह टीम इसकी हकदार थी, क्योंकि टीम इंडिया पिछले चार साल से नंबर एक टेस्ट टीम है. मैं अब फाइनल मुकाबला देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.'

Trending news