विराट कोहली भी हैं इस खास रिकॉर्ड में श्रीलंका के ओपनर से पीछे
Advertisement
trendingNow1353079

विराट कोहली भी हैं इस खास रिकॉर्ड में श्रीलंका के ओपनर से पीछे

यह करुणारत्ने के करियर का 14वां टेस्ट अर्धशतक था और इसके साथ-साथ उन्होंने साल 2017 में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं.

 नागपुर टेस्ट के पहले दिन  करुणारत्ने ने जमाया अर्धशतक

नई दिल्ली: श्रीलंकाई टीम नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक दिखी. रविचंद्रन अश्विन (67-4), ईशांत शर्मा (37-3) और रविंद्र जडेजा (56-3) की तिगड़ी ने मेहमान टीम को पहली पारी में 205 रनों पर ही ढेर कर दिया. श्रीलंकाई बल्लेबाज एक बार फिर कुछ कमाल नहीं दिखा गए. पूरी टीम में दिमुत करुणारत्ने की किसी तरह अर्धशतक जड़ पाए, लेकिन अर्धशतक लगाते ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. 

  1. भारत-श्रीलंका के बीच कोलकाता टेस्ट हुआ ड्रॉ
  2. दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है
  3. दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका 205 पर ढेर

करुणारत्ने ने जैसे ही अश्विन की गेंद पर 1 रन लेते हुए स्कोर को 51 तक पहुंचाया वह इस वर्ष 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. ईशांत ने करुणारत्ने (51) को एलबीडब्ल्यू कर मेहमान टीम को चौथा झटका दिया था.

बता दें कि यह करुणारत्ने के करियर का 14वां टेस्ट अर्धशतक था और इसके साथ-साथ उन्होंने साल 2017 में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं. इस साल अपना 12वां टेस्ट मैच खेल रहे श्रीलंकाई ओपनर करुणारत्ने ने 45 से ज्यादा की औसत से 1000 रन पूरे किए. 

साल 2017 में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर हैं, जिन्होंने इस साल 11 मैच में सबसे ज्यादा 1097 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि साल 2017 में करुणारत्ने के ने 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं.
 
कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे श्रीलंकाई ओपनर
करुणारत्ने एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे श्रीलंकाई ओपनर हैं. उनसे पहले सनथ जयसूर्या दो बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं. सनथ जयसूर्या ने 1997 में 1209 रन और 2004 में 1125 रन बनाए थे. 

Trending news