Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी रोमांचक मोड़ पर है. इस समय दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसी बीच भारतीय टीम के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपने बयान से सबको चौंका दिया है.
Trending Photos
Dinesh Karthik Statement: भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस खिलाड़ी को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किए हैं. चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का पहले दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन रहा. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते करते तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद में जारी है.
दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा
दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने उमेश यादव को लेकर कहा है कि वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम मैनेजमेंट के द्वारा नजरअंदाज किए जाते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उमेश यादव को टीम मैनेजमेंट कभी-कभी नजरअंदाज करता है लेकिन इससे उन्हें बहुत दुख होता होगा. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं उसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर किया जाता है. यह सबको पता है कि उन्हें टीम से बाहर किया गया है.
मुश्किल पलों से गुजरे हैं उमेश
दिनेश कार्तिक ने कहा कि उमेश यादव का जीवन मुश्किल लम्हों से गुजरा है. उन्होंने कहा कि वह एक गरीब घर से आते हैं. पहले उन्हें पुलिस में जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिसके बाद वह तेज गेंदबाजी करने लगे. 2008 में उमेश ने विदर्भ के लिए खेलना शुरू किया और 2010 में उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई थी. दिनेश ने आगे कहा कि उमेश के लिए सबसे दुखद समय तब था जब उन्हें आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. बता दें, कि 2021 आईपीएल में उमेश यादव अनसोल्ड थे. साल 2022 में उन्हें कोलकाता की टीम ने खरीदा था. इस सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे.
चौथे टेस्ट में उमेश को मिली जगह
आज से अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. उमेश यादव इस मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. उमेश को इंदौर टेस्ट में टीम में खेलने का मौका मिला था. वह मोहम्मद शमी की जगह टीम में आए थे. इस मैच में मोहम्मद शमी फिर से आ गए हैं लेकिन उन्हें सिराज की जगह पर टीम में रखा गया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे