दलीप ट्रॉफी: इंदरजीत के दोहरे शतक से इंडिया रेड मजबूत, इंडिया ब्लू की भी अच्छी शुरुआत
Advertisement

दलीप ट्रॉफी: इंदरजीत के दोहरे शतक से इंडिया रेड मजबूत, इंडिया ब्लू की भी अच्छी शुरुआत

स्टम्प्स तक हनुमंता विहारी 86 और दीपक हुड्डा 23 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं. इंडिया ब्लू अभी भी रेड से 167 रन पीछे है.

इंद्रजीत ने अपनी पारी में 280 गेंदें खेलीं और 20 चौके सहित छह छक्के जड़े.

कानपुर: युवा बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत (200) और विजय गोहली (नाबाद 34) के बीच 10वें विकेट के लिए हुई 178 रनों की साझेदारी के दम पर इंडिया रेड ने दिन-रात प्रारूप में खेली जा रही दलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच के दूसरे दिन गुरुवार (14 सितंबर) को इंडिया ब्लू के खिलाफ अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए. इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 216 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं. स्टम्प्स तक हनुमंता विहारी 86 और दीपक हुड्डा 23 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं. इंडिया ब्लू अभी भी रेड से 167 रन पीछे है.

समित गोहेल (32) के साथ पारी की शुरुआत करने आए विहारी ने अभी तक अपनी पारी में 163 गेंदों का सामना किया है और 14 चौके जड़े हैं. गोहेल 47 के कुल स्कोर पर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा का शिकार बने. मनोज तिवारी सिर्फ 20 रन ही बना सके और 86 के कुल स्कोर पर तेज गेंदबाज बासिल थंपी ने उन्हें पवेलियन भेजा.

कप्तान सुरेश रैना (52) ने विहारी का अच्छा साथ दिया और तीसरे विकेट के लिए टीम के खाते में 73 रन जोड़े. 159 के कुल स्कोर पर रैना की 82 गेंदों की पारी का अंत हुआ जिसमें उन्होंने सात बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. विहारी ने इसके बाद हुड्डा के साथ मिलकर दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.

इससे पहले, अपने पहले दिन के स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 291 रनों से आगे खेलने उतरी इंडिया रेड को इंद्रजीत और गोहली ने बड़े स्कोर तक पहुंचाया. टीम ने पहले दिन अपने नौ विकेट 205 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन इन दोनों ने टीम को ऑल आउट होने से बचाया.

दूसरे दिन इंडिया ब्लू की कोशिश रेड का एक विकेट जल्दी लेने की थी, लेकिन इन दोनों ने ऐसा नहीं होने दिया. इंद्रजीत ने खासकर इंडिया रेड के गेंदबाजों को परेशान किया. कल (बुधवार, 13 सितंबर) 120 रनों पर नाबाद लौटने वाले इंद्रजीत ने गुरुवार (14 सितंबर) को अकेले 80 रन अपने और टीम के खाते में जोड़े. 

वहीं पहले दिन 22 रनों पर नाबाद लौटने वाले गोहली ने दूसरे दिन इंद्रजीत का अच्छा साथ दिया और उन्हें स्ट्राइक देते रहे. गोहली ने अपने खाते में सिर्फ 14 रनों का इजाफा किया. इंद्रजीत पार्ट टाइम गेंदबाज मोनज तिवारी का शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी में 280 गेंदें खेलीं और 20 चौके सहित छह छक्के जड़े. 

Trending news