ENG vs PAK: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के हौसले बुलंद, पाक के लिए जीत बेहद अहम
Advertisement
trendingNow1727907

ENG vs PAK: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के हौसले बुलंद, पाक के लिए जीत बेहद अहम

आईसीसी टेस्ट चैंपियंस के तहत इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैंचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त यानी आज से शुरू होने जा रहा है.

पाकिस्तान के लिए इस टेस्ट मैच में जीत बेहद जरूरी है. (फोटो-PTI)

नई दिल्ली: आईसीसी टेस्ट चैंपियंस के तहत इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैंचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त यानी आज से शुरू होने जा रहा है. सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मुकाबले पर बनी हुई हैं, क्योंकि इन दोनों टीम के बीच मैनचेस्टर में खेला गया पहला टेस्ट बेहद रोमांचक रहा था. जिसमें इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत हासिल की.  अब साउथैम्पटन में होने वाले इस दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम की पूरी कोशिश रहेगी की वो पाक टीम के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त बना पाए. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम इस मैच को हर हालात में जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, क्योंकि अगर मेहमान टीम यह मैच हारती है तो वह इस सीरीज से हाथ धो बैठेगी.

  1. साउथैम्पटन में इंग्लैंड vs पाक टेस्ट.
  2. दोनों टीमों ने जीत के लिए कसी कमर.
  3. इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है

इग्लैंड को खल सकती बेन स्टोक्स का कमी
बेशक इस सीरीज में इग्लैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है लेकिन इंग्लिश टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स अपने पिता के बीमार होने की वजह से इस सीरीज के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को स्टोक्स की कमी जरूर खलेगी. बेन स्टोक्स ने हाल ही में जिस तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले से खेल दिखाया वो काबिल ए तारीफ है. इसके साथ ही बेन स्टोक्स आईसीसी टेस्ट चैंपियंस में सबसे कामयाब ऑलराउंडर हैं. बता दें कि 10 साल पहले इग्लैंड ने अपनी घरेलू सरजमीं पाक कि खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीती थी.

पाकिस्तान को हर हाल में चाहिए जीत
पहले टेस्ट में जिस तरीके से पाकिस्तान टीम के हाथों से मैच निकल कर गया. उससे कहीं न कहीं पाक टीम काफी निराश दिखी. साउथैम्पटन में पाकिस्तान को हर हालात में मैच को जीतना होगा अगर पाक टीम इसमें नाकाम रहती है तो वह इस टेस्ट सीरीज से पिछड़ जाएगी. पहले टेस्ट के शतकवीर शान मसूद पर इस बार भी सबकी नजरें रहेंगी. साथ ही पाक टीम के गेंदबाज पिछले मैच का अधूरा काम इस मैच में पूरा करना चाहेंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

इग्लैंड- जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैस क्रॉले, ओली पोप, क्रिस वोक्स, सैम कुर्रेन, डॉम सिब्ले, मार्क वुड, जैक लीच, डेन लॉरेंस, जेम्स ब्राके, बेन फोक्स, डॉमिनिक बेस.

पाकिस्तान- अजहर अली (कप्तान), शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद अब्बास, यासीर खान, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, काफिफ भट्टी, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शादाब खान, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शेनवारी, वहाब रियाज, आबिद अली, असद शफीक, नसीम शाह.

Trending news