INDvsENG: आदिल राशिद ने वॉन की टिप्पणियों को मूर्खतापूर्ण करार दिया
Advertisement

INDvsENG: आदिल राशिद ने वॉन की टिप्पणियों को मूर्खतापूर्ण करार दिया

राशिद ने कहा कि उनकी टीम में वापसी पर वॉन की टिप्पणी पूर्व खिलाड़ियों की बकवास का ही हिस्सा है.

राशिद ने दो साल पहले टेस्ट मैच खेला था और वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले चुके थे.(फाइल फोटो)

लंदन. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने माइकल वॉन पर पलटवार करते हुए कहा कि इस पूर्व कप्तान की टिप्पणियां ‘मूर्खतापूर्ण’ औरवॉन ने इसे ‘हास्यास्पद’ करार दिया था. वॉन ने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाए और कहा कि जो खिलाड़ी लंबी अवधि के प्रारूप में नहीं खेलना चाहता है उसे केवल सीमित ओवरों की फार्म के कारण टेस्ट टीम में जगह दी गई.  

30 वर्षीय राशिद ने 2018 सत्र के लिये यार्कशर के साथ केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिये अनुबंध किया है. राशिद ने कहा कि उनकी टीम में वापसी पर वॉन की टिप्पणी पूर्व खिलाड़ियों की बकवास का ही हिस्सा है. उन्होंने ‘बीबीसी स्पोर्ट्स’ से कहा, वह (वॉन) कुछ भी कह सकता है और वह समझता है कि लोग उसकी सुनते हैं. वह क्या कहता है कई लोगों की उसमें दिलचस्पी नहीं होती है. उसकी टिप्पणियां किसी के लिये भी कोई मायने नहीं रखतीं.

राशिद ने कहा, जब मैंने साल के शुरू में कहा था कि मैं लंबी अवधि की क्रिकेट नहीं खेलूंगा तब भी उसने कुछ ट्वीट किया था. वह विवादास्पद था और तब भी मूर्खतापूर्ण बातें कर रहा था.

इंग्लैंड की तरफ से दस टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 38 विकेट लेने वाले राशिद ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसका मेरे खिलाफ कोई एजेंडा है लेकिन कई बार पूर्व खिलाड़ी वर्तमान खिलाड़ियों के बारे में बकवास करना शुरू कर देते हैं. अगर वह केवल इसलिए बोल रहा है क्योंकि उसके पास अच्छा कहने के लिये कुछ नहीं है तो फिर यह उसकी पसंद है. कई लोग होंगे जो खुश नहीं होंगे. कुछ नफरत करने वाले होंगे जैसे क्रिकेट विशेषज्ञ जो कह रहे हैं कि यह अपमान है. यह मेरी गलती नहीं है.’

INDvsENG: जानिए, आदिल राशिद के चयन पर क्यों नाराज हो गए इंग्लैंड के ये दो दिग्गज

इंग्लैंड की तरफ से दस टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 38 विकेट लेने वाले राशिद ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसका मेरे खिलाफ कोई एजेंडा है लेकिन कई बार पूर्व खिलाड़ी वर्तमान खिलाड़ियों के बारे में बकवास करना शुरू कर देते हैं. अगर वह केवल इसलिए बोल रहा है क्योंकि उसके पास अच्छा कहने के लिये कुछ नहीं है तो फिर यह उसकी पसंद है. कई लोग होंगे जो खुश नहीं होंगे. कुछ नफरत करने वाले होंगे जैसे क्रिकेट विशेषज्ञ जो कह रहे हैं कि यह अपमान है. यह मेरी गलती नहीं है.’

दरअसल, एक अगस्त से बर्मिंघम में शुरू हो रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इंग्लैंड टीम की घोषणा गुरूवार को कर दी. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम स्पिनर आदिल राशिद का था. राशिद ने दो साल पहले टेस्ट मैच खेला था और वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले चुके थे. लेकिन उनके चयन से दुनिया भर ही इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों तक को हैरानी हुई. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और नासिर हुसैन ने आदिल के चयन पर खासी नाराजगी जताई है.

हाल ही में वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ राशिद पहले वनडे में 62 रन देकर एक विकेट लिया था, दूसरे वनडे में 38 रन देकर 2 विकेट और तीसरे वनडे में 49 रन देकर 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को खासा बांधकर रखने में कामयाब रहे थे. राशिद के इस प्रदर्शन के बाद ही अटकलें लगने लगीं थी कि उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है.

लेकिन जब राशिद का चयन पहले टेस्ट  के लिए हुआ तो वॉन और हुसैन को यह पसंद नहीं आया. दोनों ने ही इस फैसले को बेतुका बताया. दिसंबर 2016 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम से बाहर रहे राशिद ने खुद को इस सत्र में काउंटी क्रिकेट के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया था.

माइकल वॉन ने ट्विटर पर राशिद के चयन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “तो हमने ऐसे व्यक्ति को चुना है जो टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए 4 दिन के क्रिकेट मैच भी नहीं खेल सकता. भूल जाइए कि क्या वह अच्छा खेलता है या नहीं. मुझे यह निर्णय बेहूदा लगा.”

(इनपुट- एजेंसी)

Trending news