FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. इस टूर्नामेंट को देखने कतर पहुंचे एक फैन की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है.
Trending Photos
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) कतर में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में अभी तक 24 मैचों का खेल पूरा हो चुका है. इसी बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. इस टूर्नामेंट को देखने कतर पहुंचे एक फैन की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है. ये फैन वेल्स टीम का बताया जा रहा है.
हार्ट अटैक की वजह से फैन की हुई मौत
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, वेल्स टीम के फैन केविन डेविएस जो वर्ल्ड कप देखने के लिए कतर आए हुए थे, उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई है. केविन डेविएस की उम्र 62 साल बताई जा रही है. वह करीब 10 दिन पहले अपने दोस्तों और परिजनों के साथ फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) देखने कतर पहुंचे थे.
फैन को होटल रूम में आया था अटैक
वेल्स टीम ने ईरान के खिलाफ एक मैच खेला था, इस मैच में वेल्स टीम को 0-2 से जीत मिली थी, लेकिन केविन डेविएस इस मैच को देखने मैदान में नहीं गए थे. इसी मैच के दौरान केविन डेविएस को होटल रूम में अटैक आया था, उन्हें हॉस्पिटल भी लेकर जाया गया, लेकिन उन्हें उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ वेल्स की ओर से भी केविन की मौत पर दुख जताया गया है.
फुटबॉल सपोर्टस एसोसिएशन ने किया ट्वीट
केविन डेविएस की मौत पर फुटबॉल सपोर्टस एसोसिएशन ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'दुर्भाग्यवश हमने कल कतर में अपने एक फैन को खो दिया. यहां दोहा में मौजूद उनके बेटे और वेल्स में मौजूद उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.भगवान उनकी आत्म को शांति दे.' आपको बता दें कि वेल्स फुटबॉल टीम दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप में दूसरी बार खेल रही है. इससे पहले 64 साल टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं