'आपने कभी आउट नहीं माना..' बाबर आजम का खेल खत्म, शान मसूद पर बेईमानी का आरोप
Advertisement
trendingNow12403833

'आपने कभी आउट नहीं माना..' बाबर आजम का खेल खत्म, शान मसूद पर बेईमानी का आरोप

 PAK vs BAN: पाकिस्तान टीम हाल ही में अपने घरेलू मैदान पर ही बांग्लादेश जैसी टीम से हार गई. जिसके बाद पिच से लेकर कप्तानी तक बखेड़ा खड़ा हो चुका है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने शान मसूद को खूब खरी-खोटी सुना डाली.

 

Shan Masood

Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान टीम हाल ही में अपने घरेलू मैदान पर ही बांग्लादेश जैसी टीम से हार गई. जिसके बाद पिच से लेकर कप्तानी तक बखेड़ा खड़ा हो चुका है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने शान मसूद की कप्तानी की जमकर आलोचना की है. कुछ ऐसा ही हाल कुछ दिन पहले बाबर आजम की कप्तानी का हो रहा था और अंत में उनका खेल खत्म हो चुका है. जब कई दिग्गज उन्हें लपेट रहे थे. 

पाक बल्लेबाजों ने कटाई नाक

बांग्लादेश से पाकिस्तान को एक या दो नहीं बल्कि पूरे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसका सीधा असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स पर पड़ा है. मुकाबले में पाकिस्तान टीम के बड़े नाम पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए. पाकिस्तान की बल्लेबाजी उस पिच पर ध्वस्त हो गई, जहां पहले चार दिनों तक गेंद टिक नहीं रही थी. लेकिन बाद में छोटी दरारें पड़ गईं जिनका फायदा बांग्लादेश के स्पिनरों ने उठाया. पिछले 9 घरेलू टेस्ट में पाकिस्तान ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है. 5 मैच हारे जबकि 4 ड्रॉ रहे.

क्या बोले अहमद शहजाद?

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए जिसमें उन्होंने कप्तान जमकर क्लास लगा दी है. उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ी बात है कि आप क्या बात कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास प्रदर्शन नहीं है और आपकी बात कौन सुनेगा? 2020 से अभी तक के आंकड़े निकाले तो कुल 3 फिफ्टी सामने आई हैं, वो भी पीछे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में और आप पाकिस्तान के कैप्टन हैं. बस आप सभी ने मिलकर पाकिस्तान की आवाम को पागल बनाया हुआ है. अब आप अंडर-19 और अंडर-16 वाले शान मसूद नहीं रह गए हैं, अगर आपको पाकिस्तान की कप्तानी मिली है तो उसके कुछ सलीके हैं, वो ये की आप इस तरह की हरकतें नहीं कर सकते. आप आउट होकर आते हैं और कहते हैं कि आउट नहीं हैं, गली में खेल रहे हो आप, कहां खेल रहे हैं? आप अंडर-19 से यही करते आ रहे हैं, पूरे डोमेस्टिक क्रिकेट में आपने कभी आउट नहीं माना है. तो क्या आप सिर्फ बोल्ड आउट मानें, किस तरह आउट करें आपको? आपने टीम में उन्हीं लड़कों को रख दिया है जो ग्रुपिंग करते हैं, जो खुद के लिए खेलते हैं. किसी युवा को आपने मौका दिया है?'

'लोग टीवी बंद कर देते हैं'

शान मसूद को लेकर शहजाद ने आगे भी सुनाना जारी रखा. उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान का मैच देखते ही लोग टीवी बंद कर देते हैं. आप नीचे आएं तो ये बात पता लगे. आप कॉन्फ्रेंस में जाकर बहाना बना रहे हैं.' बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टीम 30 सितंबर से अगला मुकाबला खेलेगी. पहले मैच में शान मसूद पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे.

Trending news