इस क्रिकेटर ने पिछले साल जनवरी के महीने में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाई थी, और अब उन्हें नई खुशियों का इंतजार है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वो अपनी प्रेगनेंट पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि, "मैं नन्हे मेहमान से मिलने को लेकर उत्साहित हूं, अब सिर्फ 2 से 5 हफ्ते का वक्त बचा है." इन तस्वीरों का काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है. उनके चाहने वालों ने अभी से शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है. जैक कैलिस ने पिछले साल जनवरी महीने में अपनी गर्लफ्रेंड चार्लेन एंजिल्स से शादी की थी. खबरों के मुताबिक जिस जगह पर कैलिस की शादी होने वाली थी. वहां समारोह से पहले आग लग गई थी. आग इतनी भयानक थी कि इस शादी के टलने की भी चर्चाएं शुरु हो गईं थीं. लेकिन राहत और बचाव कार्य तेजी से हुआ और शादी अपने तय वक्त पर ही हुई.
दुनिया के सबसे महान क्रिकेटरों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस ने अपनी गर्लफ्रेंड चार्लेन एंजिल्स से जब शादी रचाई तब ये कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी शादी की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. उनकी शादी शानदार तरीके से हुई थी. कैलिस क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुकें हैं, दिसंबर 2013 में भारत के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी. साल 1995 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. कैलिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन बनाए, जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल थे. इसके अलावा वनडे करियर की शुरुआत उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलकर की थी. अब वो ज्यादातर वक्त अपने परिवार के साथ बिताते हैं.