मॉडल से मारपीट के मामले में पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न को क्लीनचिट
Advertisement
trendingNow1343200

मॉडल से मारपीट के मामले में पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न को क्लीनचिट

वॉर्न ने कहा, ‘‘पुलिस ने मुझे पुष्टि की है कि मुझे आरोपों से मुक्त किया गया है और आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी. यह मामला अब खत्म हो गया.’’ 

मॉडल वालेरी फोक्स ने शनिवार तड़के आंख में चोट की तस्वीर पोस्ट की थी. (फाइल फोटो)

लंदन. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न ने लंदन नाइटक्लब में वयस्क एंटरटेनमेंट अभिनेत्री से मारपीट के आरोपों में क्लीनचिट मिलने के बाद कहा कि वह मारपीट का आरोपी बनाए जाने से ‘स्तब्ध’ थे. पुलिस ने बताया कि 48 साल के दिग्गज स्पिनर वॉर्न से पूछताछ की गई लेकिन बाद में बिना कोई आरोप लगाए उन्हें छोड़ दिया गया.

  1. शेन वॉर्न पर अभिनेत्री और मॉडल से से मारपीट का आरोप लगा था 
  2. मॉडल वालेरी फोक्स ने आंख में चोट की तस्वीर पोस्ट की थी
  3.  वॉर्न ने कहा, पुलिस ने मुझे आरोपों से मुक्त किया, आगे कार्यवाई नहीं

यह भी पढ़ें: फिर विवादों में घिरे शेन वॉर्न, ब्रिटिश मॉडल के साथ की हाथापाई का आरोप

 

वॉर्न ने अपने बयान में कहा, ‘‘आज मीडिया में आ रही इन खबरों को पढ़कर मैं स्तब्ध था जिसमें मारपीट के झूठे आरोप लगाए गए थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया और अब उनके पास सीसीटीवी देखने और गवाहों से बात करने का मौका होगा.’’ वॉर्न ने कहा, ‘‘पुलिस ने मुझे पुष्टि की है कि मुझे आरोपों से मुक्त किया गया है और आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी. यह मामला अब खत्म हो गया.’’ 

इससे पहले अभिनेत्री और मॉडल वालेरी फोक्स ने शनिवार तड़के आंख में चोट की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें लिखा था, ‘‘आपको अपने ऊपर गर्व है? महिला को मारा? घृणित आदमी

Trending news