न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ग्राहम नील 'जॉक' एडवर्डस के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है.
Trending Photos
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जॉक एडवर्डस का 64 साल की उम्र में निधन हो गया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने एडवर्डस के निधन की पुष्टि की है. एडवर्ड का जन्म 27 मई 1955 को न्यूजीलैंड के नेल्सन शहर में हुआ था.
All the team at CD extend our heartfelt condolences to the family & friends of Jock Edwards. An absolute legend of Nelson Cricket who played 8 Tests & 6 ODIs for the @Blackcaps [NZ] & represented @CentralStags [CD] in 67 first-class matches & 31 one-dayers in the 70s/80s [../..] pic.twitter.com/BmIAjPXJf0
— Central Districts Cricket Association (@CDCricket) April 6, 2020
एडवर्डस ने न्यूजीलैंड के लिए 6 टेस्ट और 8 वनडे इंटनेशनल मैच खेले थे और उन्हें बिग हिटर के नाम से जाना जाता था. उन्होंने 1970 और 80 के दशक में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से 67 प्रथम श्रेणी मैच और 31 वनडे मैच खेले थे.
NZC is saddened by the death of former Test and ODI cricketer, Graham 'Jock' Edwards. Jock was a wonderful all-round sportsman and a popular member of all teams in which he participated. Our thoughts are with his family and friends. pic.twitter.com/FiVI17BX7y
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 6, 2020
एडवर्डस उस नेल्सन टीम का हिस्सा थे, जिसने फरवरी 1979 से फरवरी 1983 के बीच 14 मैचों के हॉवके कप का आयोजन किया था.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने टेस्ट में 377 और वनडे में 138 रन बनाए थे। वह आस्टेलिया, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ भी खेल चुके हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)