न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉक एडवर्डस का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Advertisement
trendingNow1664473

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉक एडवर्डस का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ग्राहम नील  'जॉक' एडवर्डस के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है.

एडवर्डस ने न्यूजीलैंड के लिए 6 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले थे. (फोटो-IANS)

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जॉक एडवर्डस का 64 साल की उम्र में निधन हो गया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने एडवर्डस के निधन की पुष्टि की है. एडवर्ड का जन्म 27 मई 1955 को न्यूजीलैंड के नेल्सन शहर में हुआ था. 

  1. पूर्व क्रिकेटर जॉक एडवर्डस का निधन.
  2. क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर.
  3. न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपिंग की थी.

एडवर्डस ने न्यूजीलैंड के लिए 6 टेस्ट और 8 वनडे इंटनेशनल मैच खेले थे और उन्हें बिग हिटर के नाम से जाना जाता था. उन्होंने 1970 और 80 के दशक में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से 67 प्रथम श्रेणी मैच और 31 वनडे मैच खेले थे.

एडवर्डस उस नेल्सन टीम का हिस्सा थे, जिसने फरवरी 1979 से फरवरी 1983 के बीच 14 मैचों के हॉवके कप का आयोजन किया था.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने टेस्ट में 377 और वनडे में 138 रन बनाए थे। वह आस्टेलिया, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ भी खेल चुके हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news