MS Dhoni को लेकर Gautam Gambhir ने फिर कर दिया बड़ा कमेंट, कहा- इस वजह से IPL में नहीं चल सकेगा माही का बल्ला
Advertisement
trendingNow1987566

MS Dhoni को लेकर Gautam Gambhir ने फिर कर दिया बड़ा कमेंट, कहा- इस वजह से IPL में नहीं चल सकेगा माही का बल्ला

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने आईपीएल के लिए धोनी को एक बड़ी सलाह दी है. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी अपने समय के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक रहे. धोनी ने अपनी कप्तानी के अलावा बल्ले से भी बड़े-बड़े मैचों का पासा पलटा है. लेकिन जब से धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से आईपीएल में उनकी फॉर्म काफी खराब रही है. पिछले दो सालों से धोनी के फैंस उनसे एक बड़ी पारी का इंतजार ही कर रहे हैं. 

  1. गंभीर का धोनी के ऊपर कमेंट 
  2. आईपीएल 2021 से पहले दी ये सलाह 
  3. कहा- बड़े शॉट्स खेलने में आएगी दिक्कत

गंभीर ने दी धोनी को सलाह 

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अब धोनी की फॉर्म को लेकर एक बड़ी सलाह उन्हें दे दी है. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा, 'धोनी एक ऐसे प्लेयर रहे हैं जो हमेशा 4 या 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते आए हैं. लेकिन आईपीएल 2021 के पहले हाफ में देखने को मिला कि वो छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर रहे हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ जब उन्होंने खुद की जगह सैम कुरेन को बैटिंग के लिए भेज दिया.'

पूर्व बल्लेबाज ने किया ये कमेंट 

धोनी के बारे में आगे बात करते हुए गंभीर ने कहा कि वो शायद अब मेंटर बनने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. गंभीर ने कहा, 'शायद धोनी अब मेंटर और विकेटकीपर की ही भूमिका निभा रहे हैं. धोनी टीम को लीड करने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. अगर ऐसी परिस्थिति आई कि धोनी को सिर्फ 8 से 10 गेंद ही खेलनी हैं तो धोनी जाकर बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. लेकिन अब ये काम भी उनके लिए इतना आसान नहीं है.'

गंभीर ने आगे कहा, 'अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना छोड़ देते हैं तो IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में आपको मुश्किल होती है. ये CPL या फिर बाकी लीग जैसा नहीं है. IPL में टॉप क्वालिटी गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है.'

खराब रहा है धोनी के लिए सीजन

धोनी के लिए पिछला सीजन और 2021 का सीजन भी अबतक कुछ खास नहीं गुजरा है. आईपीएल 2020 में धोनी ने 14 मैचों में महज 25 की औसत से कुल 200 रन ही बनाए. उसी की वजह से सीएसके के प्लेऑफ तक भी नही पहुंच पाई थी. वहीं आईपीएल 2021 में भी धोनी के बल्ले से अबतक सिर्फ 37 ही रन निकले हैं. ऐसे में सीएसके की टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 

 

VIDEO-

 

 

 

Trending news