Virat Kohli को Gautam Gambhir की चेतावनी! ये टीम कर सकती है T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बड़ा उलटफेर
Advertisement
trendingNow1968682

Virat Kohli को Gautam Gambhir की चेतावनी! ये टीम कर सकती है T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बड़ा उलटफेर

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बड़ा दावा किया है. इसी बीच गंभीर ने पाकिस्तानी टीम पर भी बड़ा बयान दिया है. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि भारत टी20 विश्व कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की तुलना में अधिक मजबूत टीम के रूप में शुरुआत करेगा जबकि राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम उलटफेर कर सकती है. भारत और पाकिस्तान 24 अक्टूबर को दुबई स्टेडियम में अपने लीग अभियान की शुरुआत करेंगे.

  1. गौतम गंभीर का बड़ा दावा
  2. इस टीम से भारत को बड़ा खतरा 
  3. पाकिस्तान पर दिया बड़ा बयान 

गंभीर ने किया बड़ा दावा

टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की यादगार पारी खेलने वाले गंभीर ने कहा कि भारत के पड़ोसी देश पर बहुत अधिक दबाव रहेगा. गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘पाकिस्तानी टीम से भी बहुत अधिक अपेक्षाएं की जाएंगी और यदि आप अभी की स्थिति पर गौर करो तो भारत पाकिस्तान की तुलना में बेहद मजबूत है. टी20 प्रारूप ऐसा है जिसमें कोई भी टीम किसी टीम को हरा सकती है क्योंकि यह काफी हद व्यक्तिगत प्रदर्शन वाला प्रारूप है और हम किसी टीम को कमजोर नहीं आंक सकते हैं.’

इस टीम से बताया भारत को खतरा

गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘उदाहरण के लिये आप अफगानिस्तान को कम करके नहीं आंक सकते. राशिद खान जैसे खिलाड़ी उलटफेर करवा सकते हैं. यह बात पाकिस्तान पर भी लागू होती है लेकिन हां दबाव पाकिस्तान पर होगा.’ उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं जिससे वह प्रतिस्पर्धी टीम बन गई है और वह कुछ उलटफेर कर सकती है.

अफगानिस्तान की टीम है छुपी रुस्तम

गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस टूर्नामेंट में यदि कोई एक टीम छुपे रुस्तम के रूप में भाग लेगी तो वह अफगानिस्तान है. इसके अलावा उनके पास राशिद खान, मुजीब (उर रहमान) और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी हैं. आप उसके इन खिलाड़ियों को हल्के से नहीं ले सकते हो.’ ग्रुप एक में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें हैं और गंभीर ने उसे ‘मौत का ग्रुप’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘यह असल में वास्तविक ग्रुप है. ये चारों टीम 23 अक्टूबर को मैदान पर उतरेंगी. शनिवार का वह दिन बेहद रोमांचक होगा.’

Trending news