Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारत की Playing 11, इन प्लेयर्स को दी जगह
Advertisement
trendingNow11403998

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारत की Playing 11, इन प्लेयर्स को दी जगह

T20 World Cup 2022: भारत के पूर्व ओपनर और सांसद गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है. 

Twitter

Gautam Gambhir Playing 11 Of Indian Team: टीम इंडिया ने अपना एकमात्र T20 वर्ल्ड कप खिताब साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. तब से टीम इंडिया इस ट्रॉफी से दूर है. अब भारत के पूर्व ओपनर और सांसद गौतम गंभीर ने 'Zee News' के यू-ट्यूब शो 'क्रिकेट के सम्राट' प्रोग्राम में उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

इन तेज गेंदबाजों को मिलनी चाहिए जगह 

गौतम गंभीर ने कहा कि मोहम्मद शमी नई गेंद से बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह काबिलेतारीफ है. इसलिए उनका खेलना बिल्कुल तय है. वहीं, भारत को भुवनेश्वर कुमार (Bhuvenshwar Kumar) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) में से एक को चुनना होगा. हर्षल पटेल (Harshal Patel) को भी टीम मे जगह मिल सकती है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को दी जा सकती है. 

नंबर 6 पर खेलें हार्दिक पांड्या 

गौतम गंभीर ने आगे बोलते हुए कहा कि वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वह नंबर 6 पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. वहीं, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जगह उन्होंने ऋषभ पंत को लेने की तरजीह दी है. उन्होंने आगे कहा है कि किसी भी प्लेयर को कुछ गेंद खेलने के लिए टीम में नहीं रखा जा सकता है. 

बल्लेबाजी के लिए कही ये बात 

गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी को लेकर बोलते हुए कहा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. वहीं, तीन नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. वहीं, नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव उतरेंगे. उन्होंने रोहित शर्मा के लिए बोलते हुए कहा कि रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब दिलाया है. 

खिताब जीत सकती है टीम इंडिया 

भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीत सकती है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच सिर्फ एक पड़ाव है टीम इंडिया की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर हैं. किसी देश को सही तरीके से आप तब जवाब देते है, जब आप चमचमाती ट्रॉफी उठाते हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए गौतम गंभीर की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news