IND vs ENG: भारत की फील्डिंग कमजोर... इंग्लैंड के दिग्गज ने गिनाईं टीम इंडिया की कमजोरी
Advertisement
trendingNow12086765

IND vs ENG: भारत की फील्डिंग कमजोर... इंग्लैंड के दिग्गज ने गिनाईं टीम इंडिया की कमजोरी

India vs England : भारतीय टीम को इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच (IND vs ENG 1st Test) में 28 रनों से हरा दिया. इसी के साथ मेजबानों ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ओपनर ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffery Boycott) ने इसी बीच टीम इंडिया की कमजोरी गिनाई हैं.

बॉयकॉट ने भारतीय टीम की गिनाई कमजोरी

India vs England Test : भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच (IND vs ENG 1st Test) में 28 रनों से हरा दिया. इसी के साथ मेजबानों ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ओपनर ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffery Boycott) ने इसी बीच टीम इंडिया की कमजोरी गिनाई हैं.

भारतीय टीम फील्डिंग में कमजोर

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ओपनर ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffery Boycott) ने 'द डेली टेलीग्राफ' में लिखा, ‘हैदराबाद टेस्ट मैच में भारतीय टीम फील्डिंग में भी कमजोर दिखी. इस टीम का क्षेत्ररक्षण कमजोर है. टीम इंडिया के फील्डर्स ने 110 रन के निजी स्कोर पर ओली पोप का कैच छोड़ा, इससे उन्हें 86 रन का नुकसान हुआ और वे मैच हार गए.’ बता दें कि भारत को हैदराबाद टेस्ट मैच में 231 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मेजबान टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई. 

स्पिनर्स भी असरहीन

हैदराबाद टेस्ट में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिनरों की तिकड़ी दूसरी पारी में असरहीन दिखी. स्पिनरों के लिए मददगार परिस्थितियों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप का शानदार इस्तेमाल किया. बॉयकॉट ने लिखा, ‘इंग्लैंड ने अपने स्वीप और रिवर्स स्वीप से भारत को परेशान किया. भारतीय टीम के लिए 190 रन की बढ़त लेने के बाद हारना चौंकाने वाली बात होगी. घरेलू पिचों पर ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ जहां उन्होंने सोचा था कि वे अजेय हैं.’

'जडेजा-विराट की कमी खलेगी'

बॉयकॉट ने आगे लिखा कि 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले टेस्ट में भारतीय टीम को जडेजा (R Jadeja) की काफी कमी खलेगी. इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘जडेजा का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. वह कमाल के ऑलराउंडर हैं, शानदार गेंदबाज और बेहतरीन फील्डिंग के साथ वह पहले टेस्ट में भारत के टॉप स्कोरर भी थे. कोहली उनके करिश्माई खिलाड़ी हैं. भारतीय पिचों पर उनका औसत 60 के आसपास है. उनकी मौजूदगी टीम के अन्य सदस्यों को भी ऊर्जा देती है. उनकी गैरमौजूदगी भारत के लिए बड़ा झटका है और तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी से पहले इंग्लैंड को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए.’

Trending news