VIDEO: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज की तूफानी पारी, 8 छक्के और 12 चौकों के साथ जड़ दिया शतक
Advertisement
trendingNow1431354

VIDEO: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज की तूफानी पारी, 8 छक्के और 12 चौकों के साथ जड़ दिया शतक

मैन ऑफ द मैच रहे बैट्समैन इयान कॉकबेन ने महज 53 गेंदों में अपना शतक बना लिया था.

 इस तूफानी बल्लेबाज ने आठ छक्कों और बारह चौकों की मदद से ही अपने 96 रन बना लिए थे. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम टेस्ट मैच में महज बीस साल के नवोदित खिलाड़ी सैम कुरेन इंग्लिश टीम की ओर से अपने खेल का जौहर दिखा चुके हैं. वहीं, उनके बाद इंग्लैंड को घरेलू मैच से एक और विस्फोटक बल्लेबाज मिला है. टी-20 ब्लास्ट मैच की 61 गेंदों में 8 छक्कों और 12 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 123 रन जड़ने वाले इयान कॉकबेन एक ही दिन में क्रिकेट जगत की सुर्खियों में आ गए हैं.

  1. टी-20 ब्लास्ट में ग्लूस्टरशर ने 242 रन बनाए.
  2. ग्लूस्टरशर के बैट्समैन इयान कॉकबेन मैन ऑफ द मैच रहे.
  3. इसके जवाब में मिडिलसेक्स की टीम 172 पर ही लुढ़क गई.

मैन ऑफ द मैच रहे बैट्समैन इयान कॉकबेन ने महज 53 गेंदों में अपना शतक बना लिया था. इस तूफानी बल्लेबाज ने आठ छक्कों और बारह चौकों की मदद से ही अपने 96 रन बना लिए थे. बता दें कि इयान का यह पहला टी-20 शतक था.

दरअसल, इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट में बैट्समैन इयान कॉकबेन ने ग्लूस्टरशर टीम के लिए 61 गेंदों में 123 रन बना डाले. इसी की बदौलत टीम मिडिलसेक्स को 242 रन का टारगेट देने में सफल रही. जवाब में विरोधी टीम 172 रन पर ही सिमट गई और उसे 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी:
एरोन फिंच- 172 रन- ऑस्ट्रेलिय vs जिम्बाब्वे, 2018
एरोन फिंच- 156 रन- ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, 2013
ग्लेन मैक्सवेल- 145*- ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका, 2016
इविन लुईस- 125*- वेस्टइंडीज vs भारत, 2017
शेन वॉटसन- 124*- ऑस्ट्रेलिया vs भारत, 2016

INDvsENG: 35 साल बाद सैम कुरेन ने भारत से ऐसे लिया अपने पिता का 'बदला'

टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी:
-क्रिस गेल ने नाबाद 175 रनों आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में खेली थी.
-एरोन फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में 172 रनों की पारी खेली थी.
-हेमिल्टन मसाकाद्जा ने ईगल्स के खिलाफ 2016 में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी.
-एडम लिथ ने नॉर्देंट्स के खिलाफ नॉर्देंट्स में 161 रनों की पारी खेली थी.

Trending news