GT vs SRH: डेविड मिलर ने गुजरात को दिलाई जीत...हासिल की बड़ी उपलब्धि, धोनी के क्लब में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow12183213

GT vs SRH: डेविड मिलर ने गुजरात को दिलाई जीत...हासिल की बड़ी उपलब्धि, धोनी के क्लब में हुए शामिल

GT vs SRH IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 में दूसरी जीत हासिल की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात को सीजन में लगातार दूसरी जीत मिली है.

GT vs SRH: डेविड मिलर ने गुजरात को दिलाई जीत...हासिल की बड़ी उपलब्धि, धोनी के क्लब में हुए शामिल

GT vs SRH IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 में दूसरी जीत हासिल की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात को सीजन में लगातार दूसरी जीत मिली है. इससे पहले उसने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी. उसे इकलौती हार चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चेन्नई में मिली थी. इस मैच में गुजरात के लिए डेविड मिलर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और मैच फिनिश किया.

सनराइजर्स की जीत में निभाई अहम भूमिका

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए. गुजरात ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच को जीत लिया. डेविड मिलर ने 27 गेंद पर 44 रन बनाए. वह अंत तक टिके रहे और टीम को जीत दिलाई. मिलर ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 162.96 का रहा.

ये भी पढ़ें: माही जैसा कोई नहीं...42 साल की उम्र में धोनी ने रच दिया इतिहास

मिलर ने हासिल की उपलब्धि

मिलर ने मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वह आईपीएल में सफल रन चेज के दौरान 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. इस मामले में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में एंट्री ले ली. उनके आईपीएल में सफल रन चेज में 1020 रन हो गए. इस मामले में धोनी पहले स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: राशिद खान का कमाल, तोड़ा मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड

धोनी पहले स्थान पर काबिज

धोनी ने सफल रन चेज में सबसे ज्यादा 1155 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर मिलर हैं. तीसरे क्रम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के दिनेश कार्तिक हैं. उन्होंने 970 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके यूसुफ पठान ने 924 रन बनाए हैं. आरसीबी के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने 901 और मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने 837 रन बनाए हैं.

Trending news