टीम इंडिया से बाहर चल रहे भज्जी को मिली ये अहम जिम्मेदारी
Advertisement

टीम इंडिया से बाहर चल रहे भज्जी को मिली ये अहम जिम्मेदारी

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सात से 16 फरवरी के बीच कर्नाटक के अलूर में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में पंजाब की अगुवाई करेंगे. पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के अनुसार युवराज सिंह टीम के उप कप्तान होंगे.

पंजाब ने हरभजन सिंह को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कप्तान बनाया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सात से 16 फरवरी के बीच कर्नाटक के अलूर में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में पंजाब की अगुवाई करेंगे. पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के अनुसार युवराज सिंह टीम के उप कप्तान होंगे. पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा की अगुवाई वाली पीसीए सीनियर चयनसमिति ने टीम का चयन किया. भज्जी लम्बे सयम से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी वनडे मुकाबला अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी इंटरनेशनल टी-20 मुकाबला 2016 में खेला था. हरभजन को आईपीएल 2018 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा है. इससे पहले वो मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते थे. भज्जी ने आईपीएल में अब तक 136 मैच खेले हैं, जिनमें 127 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक इनिंग में 18 देकर 5 विकेट लेना रहा. भज्जी का इंटरनेशनल करियर प्रभावी रहा है. उन्होंने 236 इंटरनेशनल वनडे मुकाबलों में 269 विकेट हासिल किये हैं. इसके अलावा 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट अपने नाम किये हैं.

  1. पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भज्जी को बनाया कप्तान
  2. युवराज सिंह बने पंजाब के उपकप्तान
  3. झारखंड ने ईशात को सौंपी कप्तानी

अफ्रीका को लगा एक और झटका, डीविलियर्स के बाद कप्तान डु प्लेसिस भी सीरीज से बाहर

पंजाब के अलावा झारखंड ने भी टीम घोषित कर दी है. झारखंड ने ईशान किशन को कप्तानी सौंपी है. टीम में वरुन आरोन और शहबाज नदीम जैसे अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया है. सौरभ तिवारी और विराट सिंह को भी टीम में जगह दी गई है. विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मुकाबला 5 फरवरी को खेला जायेगा. इस दिन झारखंड का पहला मैच विदर्भ के खिलाफ है. यह मैच सिकंदराबाद में खेला जायेगा. वहीं पंजाब का पहला मैच 7 फरवरी को हरियाणा के खिलाफ है. 

VIDEO: राहुल द्रविड़ की इस 'दीवार' ने वर्ल्डकप में छुड़ाए 'कंगारुओं' के पसीने

टीम इस प्रकार है : हरभजन सिंह (कप्तान), युवराज सिंह (उप-कप्तान), मनन वोहरा, मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अभिषेक गुप्ता, गीतांश खेड़ा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, शुभमान गिल, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, बरिंदर सिंह सरां, मयंक मार्कांडे और शरद लुम्बा.

झारखंड: ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह, निजाम सिद्दीकी, सुमित कुमार, कुमार देवव्रत, सौरभ तिवारी, अतुल सिंह, उत्तरकाश सिंह, आदित्य रॉय, शहबाज नदीम, राहुल शुक्ला, मोनू सिंह, वरुन आरोन, जसरन सिंह, विकास सिंह.

Trending news