Harbhajan Singh ने खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को बताया 'शहीद', ट्विटर पर भड़क उठे लोग
Advertisement
trendingNow1915353

Harbhajan Singh ने खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को बताया 'शहीद', ट्विटर पर भड़क उठे लोग

हरभजन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने 1984 में स्वर्ण मंदिर के अंदर हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले को शहीद बताया है. 

Harbhajan Singh

नई दिल्ली: भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, लोगों को हरभजन सिंह की एक बात पसंद नहीं आई, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई जा रही है. बता दें कि हरभजन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने 1984 में स्वर्ण मंदिर के अंदर हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले को शहीद बताया है.

  1. हरभजन ने खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को बताया शहीद
  2. हरभजन सिंह पर भड़क उठे लोग
  3. भिंडरावाले के नाम पर हुआ विवाद

हरभजन ने खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को बताया शहीद

हरभजन सिंह ने खालिस्तानी आतंकी को जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्रद्धांजलि दी है. हरभजन सिंह ने भिंडरावाले को 'शहीद' बताने की कोशिश की है. बता दें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार को एक जून से 8 जून 1984 तक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अंजाम दिया गया था. यह इंडियन आर्मी की ओर से किया गया एक बड़ा मिशन था.

fallback

हरभजन सिंह पर भड़क उठे लोग

हरभजन सिंह के ऐसा करने के बाद ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'हरभजन सिंह ध्यान से सुनो जरनैल सिंह भिंडरावाले आंतकवादी था और हमेशा आंतकवादी ही रहेगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'तो हरभजन सिंह के अनुसार खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले हजारों पंजाबी हिंदुओं का हत्यारा शहीद है और हमारी युवा पीढ़ी इस खालिस्तानी समर्थकों को आदर्श मानती है.' एक यूजर ने लिखा, 'हर कोई अपने धर्म के प्रति वफादार है, भले ही उन्हें भिंडरवाले या बिन लादेन जैसे आतंकवादियों का समर्थन करना पड़े.'

क्या था ऑपरेशन ब्लू स्टार?

बता दें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार को एक जून से 8 जून 1984 तक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अंजाम दिया गया था. यह इंडियन आर्मी की ओर से किया गया एक बड़ा मिशन था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर में प्रवेश करके भिंडरावाले के नेतृत्व वाले आतंकवादियों को खदेड़ था, जो सिख समुदाय के लिए खालिस्तान के नाम से अलग देश बनाना चाहते थे.

भिंडरावाले के नाम पर हुआ विवाद

बता दें कि भारत की प्रधानमंत्री उस वक्त इंदिरा गांधी थीं और पंजाब में बिगड़ते हालात को देखते हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम दिया गया था. हालांकि हरभजन ने स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी में भिंडरावाले की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई गई है. हरभजन ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट झटके हैं. हरभजन ने भारत के लिए 236 वनडे में 269 विकेट हासिल किये हैं. इसके अलावा उन्होंने 28 टी-20 मैचों में 25 विकेट झटके हैं.

VIDEO

Trending news