Hardik Pandya का करियर खत्म करेगा 27 साल का ये आतिशी खिलाड़ी! बॉलर्स की उड़ाता है धज्जियां
Advertisement
trendingNow11128417

Hardik Pandya का करियर खत्म करेगा 27 साल का ये आतिशी खिलाड़ी! बॉलर्स की उड़ाता है धज्जियां

हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय तक दुनिया के सबसे तगड़े ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते थे. लेकिन उनकी हालिया फॉर्म टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है. जिसके बाद अब उनका ड्रॉप होना तय है.

File Photo

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही बाहर चल रहे हैं. अब टीम इंडिया में उनकी जगह एक घातक प्लेयर ने ले ली है, जो अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. ऐसे में अब दोबारा टीम इंडिया में वापसी के लिए हार्दिक के लिए मुश्किल नजर आ रही है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 

  1. खतरे में पड़ी हार्दिक की जगह 
  2. टीम इंडिया में ये ऑलराउंडर 
  3. कातिलाना गेंदबाजी में है माहिर

इस प्लेयर ने छीनी हार्दिक की जगह 

27 साल के वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया के लिए सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. वेंकटेश अय्यर ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है. वह टीम के लिए बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी साबित हुए हैं. उन्होंने बैटिंग, फिल्डिंग और बॉलिंग में अपना जौहर दिखाया है. कप्तान रोहित शर्मा ने कई मौकों पर वेंकटेश अय्यर की तारीफ की है. वेंकेटश टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया की योजना का अहम हिस्सा हैं. 

आईपीएल में किया कमाल 

पिछले साल केकेआर टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंची थी. तब इसमें सबसे बड़ा अहम योगदान वेंकटेश अय्यर का रहा है. अय्यर ने सिर्फ 10 मैच ही खेलकर अपने बल्ले का डंका पूरी दुनिया में बजाया था. उन्होंने 10 मैचों में 370 रन कूटे थे, जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल थीं. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी लिए थे. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए ही केकेआर टीम ने उन्हें रिटेन किया है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था डेब्यू 

वेंकटेश अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. उसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खेलने का मौका मिला था. इसके बाद उन्होंने भारत में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. उनकी बैटिंग विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले उंगिलयां दबा लीं थीं. वहीं, वह फिल्डिंग करते हुए मैदान पर बहुत ही फुर्ती दिखाते हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया की मजबूत कड़ी बन गए हैं. अब हार्दिक पांड्या की टीम में जगह मुश्किल में नजर आ रही है. 

दूसरे फेज में अय्यर की खोज

बता दें कि बायो-बबल में कोरोना के मामले आने के बाद इस साल मई में आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था. उस समय केकेआर की टीम सातवें स्थान पर थी. लेकिन इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम ने यूएई चरण में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल का सफर तय किया. जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने हरा दिया. केकेआर ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. कोलकाता के इस बेहतरीन प्रदर्शन में 27 साल के ओपनर वेंकटेश अय्यर का अहम रोल रहा, जिन्होंने यूएई लेग में डेब्यू करते हुए अपनी छाप छोड़ी.

यह भी पढ़े: IPL 2022: CSK के खिलाफ KKR की जीत पक्की! ये 12 ओवर इस तरह से जिताएंगे कोलकाता को मैच

 

Trending news