हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चोट की वजह से उनके इंटरनेशनल करियर पर खतरा पैदा हो गया है, उन्होंने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजी की सलाह को नजरअंदाज कर दिया था.
Trending Photos
लाहौर: स्टार इंडियन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वनडे वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के बाद से लगातार फिटनेस से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. यही वजह है कि उनका इंटरनेशनल करियर ग्राफ काफी नीचे आ गया है. अब टीम इंडिया (Team India) से बाहर होना खतरा भी उनपर मंडरा रहा है.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को चोट को लेकर पहले ही चेतावनी दी थी, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया और बाद में उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ी.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस साल अपनी बेस्ट परफॉरमेंस नहीं दी, जिसकी वजह से टीम इंडिया (Team India) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) से बाहर हो गई. इसको लेकर हार्दिक की काफी आलोचना हुई थी.
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने खुलासा किया कि उन्होंने हार्दिक के फिटनेस को लेकर पहले ही भविष्यवाणी की थी.
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, 'मैंने दुबई में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और यहां तक कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी बताया था कि वह बाकी खिलाड़ियों की तरह लंबे वक्त तक गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होंगे, क्योंकि उनका बैक मसल्स मजबूत नहीं है.'
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे कहा, 'मैंने उनकी (हार्दिक) पीठ को छुआ, जिससे मुझे लगा कि उनका बैक मसल्स इतना मजबूत नहीं है. इसलिए, मैंने उन्हें चेताया था कि वो चोटिल हो सकते हैं.' अख्तर ने यह भी कहा कि उन्होंने हार्दिक को अपना बैक मसल्स बढ़ाने की सलाह दी थी.
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजी में होती रही है. उन्होंने भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी फिट रहने के लिए कुछ सुझाव दिए थे.