IPL 2024: घर वापसी...फैंस से वादा और रोहित शर्मा, MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए खास होगा आईपीएल
Advertisement

IPL 2024: घर वापसी...फैंस से वादा और रोहित शर्मा, MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए खास होगा आईपीएल

Hardik Pandya: मुंबई के लिए आईपीएल के 17वें सीजन शुरुआत शानदार होगी. टीम का मुकाबला गुजरात टाइटंस से 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. गुजरात हार्दिक की पुरानी टीम है और वह उसे दो बार फाइनल में पहुंचा चुके हैं.

IPL 2024: घर वापसी...फैंस से वादा और रोहित शर्मा,  MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए खास होगा आईपीएल

IPL 2024 Mumbai Indians: रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर मुंबई इंडियंस ने जो दांव खेला है, उसकी चर्चा आईपीएल के पूरे सीजन में होगी. हार्दिक ने रोहित के सामने डेब्यू किया और अब उनकी ही कप्तानी करेंगे. जब 5 बार की चैंपियन टीम ने इस फैसले की घोषणा की थी तो सोशल मीडिया पर उसे भारी विरोध का फैसला करना पड़ा था. हालांकि, मुंबई के नए कप्तान हार्दिक ने टीम के फैंस से वादा किया है कि वह एक रोमांचक सीजन की गारंटी देते हैं.

गुजरात से मुंबई का पहला मुकाबला

मुंबई के लिए आईपीएल के 17वें सीजन शुरुआत शानदार होगी. टीम का मुकाबला गुजरात टाइटंस से 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. गुजरात हार्दिक की पुरानी टीम है और वह उसे दो बार फाइनल में पहुंचा चुके हैं. गुजरात ने 2022 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था. 2023 में उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

दो साल बाद घर लौटा हूं: हार्दिक

हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ''मुंबई इंडियंस में वापसी करना ऐसा लगता है जैसे सबकुछ वापस आ रहा है. यहां से सब शुरू हुआ था. मैं प्रशंसकों के अपार प्यार और समर्थन के लिए तहे दिल से आभारी हूं. यह शब्दों से परे एक आशीर्वाद है. बड़ौदा में एक युवा लड़के के रूप में मेरी यात्रा से लेकर मुंबई तक, इस शहर ने मुझे विकास सिखाया है. मुझमें विनम्रता पैदा किया है. शहर का प्यार और शिक्षाएं मेरे लिए अमूल्य हैं. इस शहर ने मुझे एक क्रिकेटर बनाया है. मुंबई हमेशा आपको बेहतर बनने की चुनौती देता है. अब दो साल बाद घर लौटा हूं.''

'फैंस का समर्थन चाहता हूं'

हार्दिक ने आगे कहा, ''हमें जीत की ओर प्रेरित करने के लिए मैं अपने फैंस से उसी तरह का समर्थन चाहता हूं. निश्चिंत रहें, मैं एक रोमांचक सीजन सुनिश्चित करूंगा जिसका हर फैन आनंद उठाएगा. यह एक ऐसी यात्रा है जिसका हम सब मिलकर आनंद लेंगे.''

हार्दिक ने खुद को बताया भाग्यशाली

हार्दिक से 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ पहले सीजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जब मैं 2015 आईपीएल को याद करता हूं तो यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव था. वह साल मेरे करियर में महत्वपूर्ण था. अनुभवी खिलाड़ियों के बीच मुंबई इंडियंस के लिए खेलना मेरे करियर का महत्वपूर्ण मोड़ था. जब आपको इतने बड़े मंच पर इतने स्थापित खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है तो आपकी जिंदगी बदल जाती है. मैं इतना भाग्यशाली था कि मैं नॉकआउट खेलों में बड़े स्तर पर योगदान देने में सक्षम हुआ. महत्वपूर्ण नॉकआउट मैचों के दौरान दो मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतना शानदार था. यह मेरे लिए एक असाधारण यात्रा की शुरुआत है.यह एक ऐसा अध्याय है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा.''

Trending news