पाकिस्तान के खिलाफ अहम होंगे हार्दिक पंड्या: मिशेल जॉनसन
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ अहम होंगे हार्दिक पंड्या: मिशेल जॉनसन

एशिया कप इस बार 50 ओवरों के प्रारूप में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 15 सितंबर से शुरू होगा.

भारत अपना पहला मैच 18 सितंबर को क्वालीफाईंग टीम के खिलाफ खेलेगा. (फाइल फोटो)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का मानना है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या यूएई में होने वाले एशिया कप में 19 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अहम खिलाड़ियों में से एक होंगे.

एशिया कप इस बार 50 ओवरों के प्रारूप में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 15 सितंबर से शुरू होगा. इसके लिए भारतीय टीम का चयन एक सितंबर को किया जाएगा.

भारत अपना पहला मैच 18 सितंबर को क्वालीफाईंग टीम के खिलाफ खेलेगा और उसके बाद अगले दिन पाकिस्तान से भिड़ेगा.

एशिया कप में स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञ कमेंटेटर जॉनसन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ यूएई की पिचों को ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि उमेश यादव और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों की भूमिका अहम होगी.’’

उन्होंने कहा कि पंड्या अभी इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह वहां की हालातों का अच्छा उपयोग कर रहे हैं.

Trending news