एक वक्त ऐसा था जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर माना जाता था, लेकिन अब उनकी चमक फीकी हो गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) का शर्मनाक प्रदर्शन रहा जिसके बाद सेलेक्शन को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. किसी एक खिलाड़ी के चयन को लेकर सबसे ज्यादा ऐतराज जताया गया वो हैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya).
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया (Team India) में ऑलराउंडर के तौर पर नहीं, बल्कि एक फिनिशर के रोल में शामिल किया गया था, हालांकि उन्होंने कुछ ओवर की गेंदबाजी भी की थी, लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें- खत्म होगा इस भारतीय 'रन मशीन' का इंटरनेशनल करियर! टीम इंडिया में नहीं हुआ सेलेक्शन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टी-20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है, उनकी जगह कई यंग प्लेयर्स को मौका दिया गया है. इनमें से 2 फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर्स ऐसे हैं जो टीम इंडिया से हार्दिक का पत्ता हमेशा के लिए काट सकते हैं.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टीम इंडिया की तरफ से अब तक 24 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.83 की औसत और 9.19 की इकॉनमी रेट से 31 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनकी बेस बॉलिंग फिगर 4/27 रही. वो छठे और 7वें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. शार्दुल ने पिछले कुछ वक्त से अपनी परफॉरमेंस से सेलेक्टर्स को इम्प्रेस किया है, ऐसे में वो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बेहतरीन रिप्लेसमेंट बन सकते हैं.
2. दीपक चाहर
दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने भारत की तरफ से 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.30 की औसत और 7.59 की इकॉनमी रेट से कुल 20 विकेट हासिल किए. वो मुश्किल हालात में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते है, इसका सबूत उन्होंने श्रीलंका के दौरे पर दिया था, हालांकि ये एक वनडे मैच था जिसमें उन्होंने नाबाद 69 रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने बैटिंग की काबिलियत जरूर साबित कर दी थी. वो इस टैलेंट की बदौलत भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.