VIDEO: 'बुमराह पर शक है...' भारत की जीत पर शोएब अख्तर ने कह दी ऐसी बात, सुनकर चिढ़ जाएंगे फैंस!
Advertisement
trendingNow11946303

VIDEO: 'बुमराह पर शक है...' भारत की जीत पर शोएब अख्तर ने कह दी ऐसी बात, सुनकर चिढ़ जाएंगे फैंस!

World Cup 2023: भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अजेय सफर जारी है. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को ईडन गार्डन्स में 243 रनों से हराकर टूर्नामेंट की लगातार आठवीं जीत दर्ज की है. इस जीत पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का बयान आया है.

VIDEO: 'बुमराह पर शक है...' भारत की जीत पर शोएब अख्तर ने कह दी ऐसी बात, सुनकर चिढ़ जाएंगे फैंस!

Shoaib Akhtar Reaction: भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अजेय सफर जारी है. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को ईडन गार्डन्स में 243 रनों से हराकर टूर्नामेंट की लगातार आठवीं जीत दर्ज की है. इस जीत पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का बयान आया है. शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर तरह-तरह की बातें कही हैं. आइए आपको बताते हैं.

अजेय रथ पर सवार भारत 

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कोई भी टीम भारत को हरा नहीं सकी है. इस मैच में भी भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 326 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने साउथ अफ्रीका को 27.1 ओवर में मात्र 83 रनों पर ऑलआउट  कर दिया. रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले जबकि मोहम्मद सिराज एक विकेट लेने में कामयाब रहे.

शोएब ने दिया ये बयान

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर वर्ल्ड कप 2023 को लेकर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं. अब उन्होंने जी न्यूज से बात करते करते हुए भारत की वर्ल्ड कप 2023 में आठवीं जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कहा, 'साउथ अफ्रीका ने कोशिश की लेकिन ये क्या हो रहा है. मुझे तो समझ नहीं आ रहा ये हो क्या रहा है.'

खिलाड़ियों को लेकर कही ये बात

शोएब अख्तर ने मस्ती मजाक करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर कहा, 'मुझे लगता है रिव्यू सिस्टम ठीक नहीं था. गेंद स्टंप्स पर नहीं लग रही थी. बुमराह का बॉल जी सीम कर रहा था मुझे उस पर शक है. मुझे सिराज का भी नहीं ठीक लग रहा. मोहम्मद शमी का भी नहीं पता कि वह फॉर्म में क्यों नहीं हैं.' दरअसल ये एक तरह से अख्तर ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की है. वह पहले हुए मुकाबलों में भी इसी तरह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ कर चुके हैं. 

Trending news