T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दो बड़े मैच खेलेगी टीम इंडिया, यहीं से होगा प्लेइंग 11 का फैसला
Advertisement
trendingNow11342317

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दो बड़े मैच खेलेगी टीम इंडिया, यहीं से होगा प्लेइंग 11 का फैसला

T20 World Cup 2022: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. टीम इंडिया टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दो टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी. 

Photo (BCCI)

T20 World Cup 2022, Team India: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हो चुकी टीम इंडिया की नजर अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों पर रहने वाली हैं. एशिया कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी है. ये मैच भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाले हैं. वहीं आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में दो वॉर्म-अप मैच खेलने को मिलेंगे.

इन टीमों के खिलाफ होंगे मैच 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी किया है. ये सभी मैच 10 से 19 अक्टूबर के बीच मेलबर्न और ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 16 टीम के अभ्यास मैच का कार्यक्रम जारी किया. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने दो मैच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. 

यहां खेले जाएंगे टीम इंडिया के मुकाबले

टीम इंडिया अपना पहला वॉर्म-अप मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद दूसरा मैच न्यूजीलैंड से 19 अक्टूबर को होगा. आपको बता दें कि टीम इंडिया के ये दोनों ही मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेले जाएंगे. एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहले दौर में हिस्सा ले रही टीम के अभ्यास मुकाबलों की मेजबानी 10 से 13 अक्टूबर तक करेगा जबकि ब्रिसबेन के गाबा और एलेन बॉर्डर फील्ड में सुपर 12 चरण में खेलने वाली टीम के अभ्यास मैच 17 से 19 अक्टूबर तक खेले जाएंगे.

वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल

पहले अभ्यास मैच में 2012 और 2016 का चैंपियन वेस्टइंडीज 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगा. पहले दौर में खेलने वाली प्रत्येक टीम को दो अभ्यास मैच खेलने को मिलेंगे. साल 2009 का चैंपियन पाकिस्तान और 2010 का चैंपियन इंग्लैंड गाबा में 18 अक्टूबर को आमने सामने होंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2014 का चैंपियन श्रीलंका अपने दो अभ्यास मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 10 और 13 अक्टूबर को खेलेगा. आईसीसी ने कहा है कि दर्शकों को अभ्यास मुकाबलों के लिए स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news