Champions Trophy 2025: आईसीसी ने किया कंफर्म, हाईब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी, शेड्यूल पर ये अपडेट
Advertisement
trendingNow12565716

Champions Trophy 2025: आईसीसी ने किया कंफर्म, हाईब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी, शेड्यूल पर ये अपडेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. शेड्यूल को लेकर भी आईसीसी ने अपडेट दे दिया है. 

 

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी-अपनी जिद पर अड़े हुए थे. लेकिन अंत में फैसला भारत के पक्ष में आया. मेगा इवेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर ही होगा. हालांकि, आईसीसी ने इस फैसले के लिए पाकिस्तान की शर्त मानी है.

कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ मैचों की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में होगी. जबकि कुछ मुकाबले दूसरे देश में होंगे. आईसीसी ने अपने आधिकारिक अनाउंसमेंट में लिखा 'ICC इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान द्वारा आयोजित मैचों पर अपडेट जारी किया गया. ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में और एक तटस्थ स्थल पर खेली जाएगी. ICC बोर्ड ने गुरुवार, 19 दिसंबर को पुष्टि की कि 2024-2027 के अधिकार चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच एक तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे.'

कब होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज फरवरी से होगा और मार्च 2025 में होगा. आईसीसी के ऐलान के मुताबिक ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जिसकी मेजबानी भारत के हाथों में थी, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. यह ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका द्वारा आयोजित) पर भी लागू होगा. आईसीसी ने इस बात पर भी मुहर लगाई कि PCB को 2028 में ICC महिला T20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं, जहां तटस्थ स्थल व्यवस्था भी लागू होगी.

जल्द जारी होगा पूरा शेड्यूल 

आईसीसी ने बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2029 से 2031 की अवधि के दौरान ICC की वरिष्ठ महिला स्पर्धाओं में से एक की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम की जल्द ही पुष्टि की जाएगी, जिसमें पाकिस्तान का लक्ष्य 2017 में जीते गए खिताब को बरकरार रखना होगा. आठ टीमों के इस आयोजन में मेज़बान पाकिस्तान के अलावा अफ़गानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें भाग लेंगी.

TAGS

Trending news