भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाहर थे यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी से उन्हें टक्कर मिली, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) को फायदा मिला है.
Trending Photos
दुबई: ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ट्रेविस हेड ताजा (Travis Head) आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हो गए. भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) भी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट कप्तान के रूप में अपने आखिरी मैच में 79 और 29 के स्कोर के बाद 2 पोजीशन के फायदे के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दूसरी पारी में नाबाद शतक की मदद से बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10 नंबर ऊपर चढ़कर 14वीं पोजीशन पर आ गए. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 6 विकेटों ने उन्हें एक फिर से गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचा दिया है.
होबार्ट (Hobart) में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के 5वें मैच में अपने 'प्लेयर ऑफ द मैच' परफॉरमेंस के बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) ने करियर के बेस्ट पांचवें स्थान पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की. ट्रेविस हेड ने आखिरी एशेज मैच में पहली पारी में 101 रन बनाए और 357 रनों के साथ सीरीज में टॉप स्कोरर रहे, जिससे उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी मिला.
ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अपने 74 और 23 के स्कोर के बाद, 23 स्थान ऊपर चढ़कर 66वें स्थान पर आ गए हैं और गेंदबाजों की लिस्ट में 13 पोजीशन की छलांग के साथ 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड मैच में चार विकेट लेकर 49वें से 43वें स्थान पर पहुंच गए.
Travis Head continues his rise
Big gains for Kagiso Rabada
Virat Kohli soars
Andy McBrine shoots upSome big movements in the @MRFWorldwide ICC Player Rankings for the week
Details https://t.co/gIWAqcmxeT pic.twitter.com/sJqByzFZgM
— ICC (@ICC) January 19, 2022
इंग्लैंड के खिलाड़ियों का क्या है हाल?
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्रॉली 18 और 36 के स्कोर के बाद, 9 पोजीशन के फायदे से 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड दो पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. मार्क वुड 7 स्थान ऊपर चढ़कर 31वें पायदान पर पहुंचने में सफलता पाई है.
यह भी पढ़ें- टॉस हारते ही उड़ गया केएल राहुल का मजाक, फैंस बोले- ये तो 'कोहली 2.0' है
ताजा रैंकिंग में केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) सीरीज के तीसरे मैच को भी ध्यान में रखा गया है, जिसमें मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से जीतने के लिए 7 विकेट से जीत हासिल की.
कीगन पीटरसन ने 68 स्थानों की की लंबी छलांग के साथ 33वें स्थान पर कब्जा कर लिया. उन्होंने आखिरी टेस्ट में 72 और 82 के मैच जिताऊ पारी खेली थी. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया था.
इसके साथ ही, टेम्बा बावुमा (7 पोजीशन के फायदे के साथ 28वें) और रस्सी वैन डेर डूसन (12 पोजीशन के फायदे के साथ 43वें) दक्षिण अफ्रीका के अन्य बल्लेबाज हैं. जबकि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 2 पोजीशन के फायदे से तीसरे स्थान पर और लुंगी एनगिडी 6 पोजीशन के फायदे के साथ 21वें स्थान पर पहुंचे हैं.