टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक बार फिर इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इंग्लैंड (England) को उन्हीं की सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से शिकस्त दे दी है. एजबस्टन (Edgbaston) में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन कीवी टीम ने अंग्रेजों को 8 विकेट से हरा दिया.
गौरतलब है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच लंदन (London) के लॉर्ड्स मैदान (Lord's Cricket Ground) पर खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. कीवी टीम की इस जीत के बाद भारत की चुनौती बढ़ गई है क्योंकि18 जून से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) का फाइनल खेलना है.
माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इंग्लैंड (England) की करारी हार के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'न्यूजीलैंड (New Zealand) एक हाइ क्लास टीम है. बल्ले को हाथ में लेकर हालात को पढ़ लेती है. गेंद से भी हुनर दिखाती है और बेहतरीन कैच लपकती है. उम्मीद करता हूं कि वो अगले हफ्ते भारत (India) को हराएगी.'
NZ are a high class team .. Read the situation with the Bat in hand,skilful with the ball & catch brilliantly .. Really fancy them to beat India next week .. #ENGvNZ
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 13, 2021
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इस ट्वीट को लेकर माइकल वॉन (Michael Vaughan) को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया. उन्होंने इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान के मजे लेते हुए कहा, 'तेरा काम हो गया, तू जा.' इस मीम में 'वेलकम' (Welcome) मूवी का डायलॉग लिखा गया है, तस्वीर में फिल्म के एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) नजर आ रहे हैं.
#WTCFinals https://t.co/ixeBDMfAmV pic.twitter.com/Q0nZQU3WvU
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 13, 2021
बता दें कि दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 303 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 388 रन बनाए थे और 85 रनों की बढ़त हासिल की थी. इंग्लैंड की दूसरी पारी चौथे दिन के पहले सेशन में 122 रन पर ऑल आउट हुई और उसे 37 रनों की मामूली बढ़त मिली और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 38 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड ने 10.5 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.