Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के इस लीजेंड ने गेंदबाजों की कर दी खटिया खड़ी! तूफानी बल्लेबाजी से मचाया घमासान
topStories1hindi1557231

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के इस लीजेंड ने गेंदबाजों की कर दी खटिया खड़ी! तूफानी बल्लेबाजी से मचाया घमासान

ILT20, MI Emirates Player : अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के एक सुपरस्टार ने अबु धाबी में बल्ले से घमासान मचा दिया. इस लीजेंड ने 252 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन ठोके.

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के इस लीजेंड ने गेंदबाजों की कर दी खटिया खड़ी! तूफानी बल्लेबाजी से मचाया घमासान

International League T20, Kieron Pollard Performance: मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम है. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने 5 बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इसी टीम के एक धाकड़ बल्लेबाज ने अबु धाबी में शुक्रवार 3 फरवरी को घमासान मचा दिया. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के सुपरस्टार कायरन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के मुकाबले में एमआई एमिरेट्स की जीत में अहम योगदान दिया.


लाइव टीवी

Trending news