T20 World CUP: हमारी टीम के समर्थक बढ़े, इससे उम्मीदें और दबाव भी बढ़ गया है: हरमनप्रीत
Advertisement

T20 World CUP: हमारी टीम के समर्थक बढ़े, इससे उम्मीदें और दबाव भी बढ़ गया है: हरमनप्रीत

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने वेस्टइंडीज में होना है. इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 

29 साल की हरमनप्रीत कौर दो टेस्ट, 90 वनडे और 88 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. (फाइल फोटो)

दुबई: कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिए कई बदलाव लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत समेत हर महिला क्रिकेट टीम के समर्थकों की संख्या बढ़ी है. इसलिए हर टीम पर इन उम्मीदों पर खरा उतरने का अधिक दबाव भी होगा. इसलिए यह टूर्नामेंट पिछले संस्करणों के मुकाबले ज्यादा रोचक और रोमांचक हो सकता है. आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 9 से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप की संभावनाओं और चुनौतियों को लेकर आईसीसी के लिए एक कॉलम लिखा है. इसमें उन्होंने वेस्टइंडीज की पिचों और परिस्थितियों को चुनौतीपूर्ण बताया है. हरमनप्रीत ने लिखा, ‘वेस्टइंडीज में हवा सबसे बड़ी मुश्किल होती है. इससे सिर्फ कैच ही प्रभावित नहीं होते, बल्कि इससे बतौर कप्तान, गेंदबाज और बल्लेबाज काफी अंतर आ जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें सोच विचार करना होगा कि किस गेंदबाज को किस छोर से लगाया जाए और किस छोर पर कौन सा शॉट ठीक रहेगा. इस टूर्नामेंट में जाने से पहले हमें रणनीति बनानी होगी.’ 

हरमनप्रीत ने कहा, ‘कैरेबियाई सरजमीं पर बहुत अलग तरह के हालात होते हैं. उनके स्थानीय टूर्नामेंट के स्कोर को देखते हुए पिच थोड़ी धीमी है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे सारे मैच दोपहर में हैं. इसलिये ओस हमारे लिए परेशानी का कारण नहीं होगी. लेकिन डे-नाइट मैचों में शाम में ग्रिप को लेकर थोड़ी समस्या हो सकती है.’ महिलाओं की भारत ए टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया ए टीम से मैच खेल रही है. इसे वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा बताया जा रहा है. 

भारतीय महिला टीम पिछले साल आईसीसी विश्व कप में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे इंग्लैंड ने रोमांचक फाइनल में हराया था. भारतीय कप्तान मानती हैं कि इससे घरेलू दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई होंगी, जो विश्व टी20 में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. उन्होंने लिखा, ‘विश्व कप 2017 के बाद आईसीसी महिला विश्व टी20 2018 पहला आईसीसी टूर्नामेंट है. इसलिए मुझे लगता है कि काफी सारे भारतीय हमारी टीम के प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं. यह अच्छा अहसास है. अब उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी, लेकिन यह टीम के लिए भी अच्छा है.’

Trending news