IND vs AUS: वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया का बदला कप्तान, अब ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow11615952

IND vs AUS: वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया का बदला कप्तान, अब ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया एक बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. 

IND vs AUS: वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया का बदला कप्तान, अब ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी

IND vs AUS 2nd ODI Match: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम (Dr. Y.S.Rajashekar Reddy Cricket Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार इस मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होना है और 1.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के एक बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. 

टीम इंडिया का बदला कप्तान

इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम की कमान नहीं संभाली थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पहले वनडे में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच से ब्रेक लिया था. वह दूसरे मैच से टीम में वापसी करेंगे. ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उपकप्तान की भुमिका में दिखाई देंगे. 

इस वजह से पहला वनडे नहीं खेले रोहित

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए पहले वनडे से दूरी बनाई थी. रोहित शर्मा के साले कुणाल सजदेह (Kunal Sajdeh) शादी के बंधन में बंध गए हैं. रितिका सजदेह के भाई की शादी मेकअप आर्टिस्ट अनीशा शाह के साथ हुई है. अनीशा ब्राइडल मेकअप स्पेशलिस्ट है. हाल ही में सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कई वीडियो और फोटोज वायरल हुए थे, जिसमें वह डांस करते हुए भी दिखे थे. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान-आखिरी 2 वनडे में), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: 

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news