IND vs AUS 3rd ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. इस मैच में कप्तान रोहित प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं.
Trending Photos
India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में एक शानदार गेंदबाज को खेलने को मौका नहीं मिला है. सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा रहने वाला है. ऐसे में इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं.
Playing 11 में होगा बड़ा बदलाव!
दोनों टीमों के बीच ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज को अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया को ये मैच हर हाल में जीतना होगा. इस अहम मैच में जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है. वह इस सीरीज में अपने पहले मौके का इंतजार कर रहे हैं.
इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका
चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच से बाहर किया जा सकता है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस सीरीज में अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इस सीरीज में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अभी तक एक ही विकेट हासिल कर सके हैं. ऐसे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका दिया जा सकता है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 मैच खेलते हुए 121 विकेट हासिल किए हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच 17 मार्च भारत जीता
दूसरा वनडे मैच 19 मार्च ऑस्ट्रेलिया जीता
तीसरा वनडे मैच 22 मार्च चेन्नई
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे