IND vs AUS: पहले वनडे के लिए तैयार दोनों टीमें, यह कहानी कह रहे हैं रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1623547

IND vs AUS: पहले वनडे के लिए तैयार दोनों टीमें, यह कहानी कह रहे हैं रिकॉर्ड

India vs Australia: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे में पहले दो मैच हारने के बाद अच्छी वापसी की थी. 

माना जा रहा है कि विराट कोहली के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी.  (फोटो: ANI)

नई दिल्ली: श्रीलंका को टी20 सीरीज में पटखनी देने के बाद टीम इंडिया अब  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) वनडे सीरीज खेलने जा रही है. मंगलवार को सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों ने पिछले साल विश्व कप में एक दूसरे के खिलाफ वनडे मैच में भिड़ी थीं. इस बार माना जा रहा है कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिलेगी.

दोनों टीमें हैं ताकतवर
टीम इंडिया जहां इस समय एक ताकवर टीम मानी जा रही है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी से बहुत मजबूत मानी जा रही है. इन दोनों के बिना ही पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आकर टीम इंडिया को 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम में नहीं चुना गया यह ऑस्ट्रेलियाई तो इंग्लिश खिलाड़ी हुआ हैरान

रिकॉर्ड तो कह रहे हैं यह कहानी
दोनों टीमों का रिकॉर्ड देखें तो अब खेले गए 137 मैचों में जहां टीम इंडिया ने केवल 50 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाम 77 मैच रहे हैं, जबकि 10 मैचों में नतीजा नहीं निकल सका है. वहीं भारत में टीम इंडिया ने 61 वनडे मैचों मं से 27 मैच जीते हैं तो मेहमान टीम 29 मैच जीत चुकी है. 

यह रिकॉर्ड बता रहा है बेहतर तस्वीर
दोनों टीमें के रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया के हावी होने की वजह यह रही है कि वनडे क्रिकेट की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया टीम लंबे समय तक टीम इंडिया पर हावी रही थी. वहीं 2015 के बाद दोनों टीमों ने भारत में 10 मैच खेले जिसमें से छह में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते थे. वैसे तो आंकड़े देख कर यह कह पाना मुश्किल है कि इस बार किस टीम का पलड़ा भारी होगा. क्योंकि दोनों ही टीम टक्कर की हैं. 

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान),  डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, सीन एबॉट, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.

Trending news