Indian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में राहुल बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. राहुल ने नागपुर टेस्ट में 20 रन बनाए थे. वहीं दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 17 और दूसरी पारी में 1 रन बनाए. राहुल के फ्लॉप शो को देखते हुए क्रिकेट फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.
Trending Photos
Indian Cricket Team: टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से एक अच्छी पारी निकले हुए लंबा समय हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में राहुल बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. राहुल ने नागपुर टेस्ट में 20 रन बनाए थे. वहीं दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 17 और दूसरी पारी में 1 रन बनाए. राहुल के फ्लॉप शो को देखते हुए क्रिकेट फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.
इस खिलाड़ी को कब मौका देंगे सेलेक्टर्स?
हालांकि राहुल को रिप्लेस करने के लिए एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में मौजूद हैं. उन्हीं में से एक प्रियांक पंचाल हैं. बता दें कि प्रियांक पंचाल दो साल पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने से चूक गए थे. उन्हें 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्कॉयड में शामिल किया गया था. इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी स्कॉयड का हिस्सा थे.
प्रियांक पंचाल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा की जगह मौका दिया गया था. रोहित चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. बता दें कि प्रियांक की गिनती घरेलू क्रिकेट के सफलतम सलामी बल्लेबाजों में होती है. वह 100 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं.
गुजरात के इस बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 314 है. प्रियांक पंचाल ने 2016-17 के रणजी सीजन में 1300 से ज्यादा रन बनाए थे. उनके प्रदर्शन के दम पर गुजरात उस साल रणजी की चैंपियन बनी थी. प्रियांक पंचाल लंबे समय से इंडिया-ए का हिस्सा रहे हैं. वह टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ से काफी कुछ सीखे हैं. पंचाल अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाते रहे हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे