IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की Playing 11 तय! कप्तान Rohit Sharma करेंगे इन खिलाड़ियों को कुर्बान?
Advertisement
trendingNow11420525

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की Playing 11 तय! कप्तान Rohit Sharma करेंगे इन खिलाड़ियों को कुर्बान?

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 2 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. 

Twitter

India vs Bangladesh ICC T20 World Cup 2022: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 नवंबर एडिलेड के ओवल मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगी. भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में बड़े बदलाव कर सकते हैं. प्लेइंग इलेवन से कई स्टार को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. 

ये होगी ओपनिंग जोड़ी 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल (KL Rahul) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार 53 रन बनाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कह चुके हैं कि रोहित के साथ केएल राहुल ही ओपनिंग करने उतरेंगे. ये दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं. 

नंबर तीन पर उतरेगा ये बल्लेबाज 

पिछले एक दशक से भारत के लिए नंबर तीन पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी लगाईं हैं. 

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर 

नंबर चार पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिल सकता है. उन्होंने अपनी खतरनाक बैटिंग से सभी का दिल जीता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार 68 रनों की पारी खेली थी. पांचवें नंबर के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मौका मिल सकता है. वह धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी में माहिर हैं. विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी जा सकती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए थे. 

रोहित को है इन गेंदबाजों पर भरोसा! 

तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) करते हुए नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका मिल सकता है. अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और काफी किफायती साबित हुए हैं. 

ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर! 

रविचंद्रन अश्विन (Ravinchandran Ashwin) साउथ अफ्रीका के खिलाफ बहुत ही महंगे साबित हुए थे. उन्होंने अपने चार ओवर में 43 रन लुटाए दिए. ऐसे में उनकी जगह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को शामिल किया जा सकता है. वहीं, दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की जगह अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल.  

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news