IND vs BAN T20 Series: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. अब टी20 सीरीज का खुमार फैंस में छाया हुआ नजर आ रहा है. यहां टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे.
Trending Photos
IND vs BAN T20 Series Schedule: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. अब टी20 सीरीज का खुमार फैंस में छाया हुआ नजर आ रहा है. यहां टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. एक तरफ बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में जख्म भरने की फिराक में होगी. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार अपनी बेहतरीन कप्तानी की छाप फिर छोड़ना चाहेंगे. आईए जानते हैं आखिर इस सीरीज का आगाज कब से हो रहा है?
6 अक्टूबर को होगा पहला मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की मेजबानी ग्वालियर का मैदान करेगा जहां कई सालों से इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ है. एमपी के फैंस टी20 मैच का लुत्फ उठाने के लिए बेताब हैं. टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 पर देखने को मिलेगा. वहीं, फैंस जियो सिनेमा एप पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मुफ्त में मुकाबलों का आनंद ले सकते हैं.
कहां होगा दूसरा टी20 मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली में होगा. भारतीय टीम के खिलाड़ी इस पिच से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. इस मैदान पर अक्सर चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है. ऐसे में दिल्ली के फैंस को दूसरे मैच का बेसब्री से इंतजार होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन.