पुजारा की बैटिंग को लेकर टीम इंडिया ने जारी किया बयान, बताया तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं
Advertisement
trendingNow1971465

पुजारा की बैटिंग को लेकर टीम इंडिया ने जारी किया बयान, बताया तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं

पुजारा ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में खाता खोलने के लिए 35 गेंद लीं, लेकिन उनकी और रहाणे की धीमी बल्लेबाजी का नुकसान भारत को नहीं उठाना पड़ा और टीम 151 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही. 

Cheteshwar Pujara

लीड्स: चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 206 गेंदों पर 45 रन बनाए. भले ही पुजारा के बल्ले से थोड़े बहुत रन निकले, लेकिन उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उस पर सवाल उठ रहे हैं. पुजारा की 206 गेंदों पर 45 रनों की धीमी पारी ने फैंस को बहुत बोर किया. 

  1. धीमी बल्लेबाजी के कारण पुजारा फिट नहीं बैठते
  2. तीसरे टेस्ट मैच 25 अगस्त से
  3. पुजारा ने लॉर्ड्स में 206 गेंदों पर 45 रन बनाए

स्लो बैटिंग के कारण पुजारा निशाने पर 

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन पुजारा काफी धीमा खेले. पुजारा खराब गेंदों पर भी रन बनाने का मौका गंवा रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ रहाणे ने थोड़ी तेजी दिखाई. पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में धीमी बल्लेबाजी के कारण पुजारा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते. 

पुजारा की बैटिंग को लेकर टीम इंडिया ने जारी किया बयान

लेकिन टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच से पहले चेतेश्वर पुजारा के सपोर्ट में उतरी है. भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने धीमी बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि वे इतना क्रिकेट खेल चुके हैं कि उन्हें पता है कि भारतीय टीम का भला किसमें है. 

पुजारा ने दूसरे टेस्ट में खाता खोलने के लिए 35 गेंद लीं

पुजारा ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में खाता खोलने के लिए 35 गेंद लीं, लेकिन उनकी और रहाणे की धीमी बल्लेबाजी का नुकसान भारत को नहीं उठाना पड़ा और टीम 151 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही. रहाणे ने कहा कि वह जिस तरह खेले उससे संतुष्ट हैं. पारी के दौरान पुजारा के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा कि वह सिर्फ टिके रहने के बारे में बात कर रहे थे.

पुजारा ने 200 से ज्यादा गेंदें खेलीं 

रहाणे ने कहा, ‘बातें सिर्फ छोटे लक्ष्यों के बारे में हो रही थी और वहां से पारी को आगे बढ़ाना था. चेतेश्वर, हम हमेशा बात करते हैं कि वह धीमा खेलता है, लेकिन वह पारी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण थी. वह 200 गेंद खेला. हमने एक दूसरे का साथ दिया.’

पुजारा तीसरे टेस्ट मैच में भी खेलेंगे या नहीं?

रहाणे ने कहा, ‘चेतेश्वर और मैं काफी समय से साथ खेल रहे हैं, हमें पता है कि दबाव से कैसे निपटना है, निश्चित परिस्थितियों का सामना कैसे करना है. जो चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं, हम उसके बारे में बातें नहीं करते.’ रहाणे की बातों से साफ लग रहा है कि पुजारा तीसरे टेस्ट मैच में भी खेलेंगे.

Trending news