चौथे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को बिल्कुल भी नहीं मिलेगा मौका, सामने आई ये बड़ी वजह
Advertisement

चौथे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को बिल्कुल भी नहीं मिलेगा मौका, सामने आई ये बड़ी वजह

टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के खराब प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह चौथे टेस्ट मैच में नंबर 5 पर मौका देने की चर्चा हो रही है. कई क्रिकेट जानकारों का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को चौथे टेस्ट मैच में मौका मिलना चाहिए. 

Suryakumar Yadav

नई दिल्ली: भारत को इंग्लैंड के हाथों तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-1 से बराबर कर ली. टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के खराब प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह चौथे टेस्ट मैच में नंबर 5 पर मौका देने की चर्चा हो रही है. कई क्रिकेट जानकारों का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को चौथे टेस्ट मैच में मौका मिलना चाहिए. 

  1. चौथे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा मौका
  2. सामने आई ये बड़ी वजह
  3. रविचंद्रन अश्विन को मिलेगा मौका

चौथे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा मौका

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को चौथे टेस्‍ट में किसी भी कीमत पर मौका नहीं मिलेगा. आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब पर अपने वीडियो में कहा, 'नहीं, नहीं सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिलेगा. मैं उनके लिए थोड़ा पक्षपाती हूं. मैं उन्‍हें पसंद करता हूं, लेकिन आप उन्‍हें किसकी जगह खिलाएंगे? क्‍या आप छठा बल्‍लेबाज खिलाएंगे?'

सामने आई ये बड़ी वजह

आकाश चोपड़ा ने कहा कि मौजूदा टीम इंडिया के टॉप-6 बल्‍लेबाजों को प्‍लेइंग XI से बाहर नहीं किया जाएगा. आकाश चोपड़ा ने कहा, 'जो खेल रहे हैं- रोहित, राहुल, पुजारा, कोहली, रहाणे और पंत, आप इनमें से किसी को छू नहीं सकते. यह सभी खेलने को तैयार हैं. अगर यही टॉप 6 खिलाड़ी रहे तो सूर्यकुमार यादव के लिए जगह ही नहीं है.'

सूर्यकुमार यादव या हुनमा विहारी को भारतीय टीम में तभी जगह मिलेगी जब अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज को शामिल करने की बात हो. ऐसे में भी हनुमा विहारी को तरजीह मिलने की उम्‍मीद है, क्‍योंकि सिडनी में उन्‍होंने जबर्दस्‍त पारी खेलकर मैच बचाया था.

रविचंद्रन अश्विन को मिलेगा मौका

आकाश चोपड़ा ने कहा कि चौथे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को मौका जरूर मिलेगा. आकाश चोपड़ा ने कहा, 'आप ओवल जा रहे हैं, जहां गेंद टर्न होगी और विकेट थोड़ा पाटा होगा. अश्विन सरे के लिए खेल चुके हैं और पिच को भी जानते हैं तो निश्चित ही उन्‍हें मौका मिलना चाहिए.'

चोपड़ा ने कहा, 'आप जब तक पिच नहीं देख लेते, तब तक कोई फैसला नहीं ले सकते हैं. यहां चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया जाएगा या दो स्पिनर्स या फिर पांच गेंदबाजों के साथ उतरेंगे. अगर आप चार गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं और सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेलना चाहे तो सवाल होगा कि जड्डू या अश्विन में से किसके पास जाएंगे.'

Trending news