Rishabh Pant Reverse Sweep Video: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खतरनाक गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर ऐसा बेहतरीन रिवर्स स्वीप शॉट खेला, जिससे हर कोई रोमांचित हो उठा. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) भी पंत की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपना जलवा दिखाया और टीम इंडिया को अंग्रेजों की खिलाफ बढ़त दिलाने में अहम रोल अदा किया. अपनी इस पारी की बदौलत विकेटकीपर-बल्लेबाज ने इंग्लिश दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) को भी अपना दीवाना बना लिया.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खतरनाक गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर ऐसा बेहतरीन रिवर्स स्वीप शॉट खेला, जिससे हर कोई रोमांचित हो उठा. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने पंत के उस शॉट का वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'WOW'
Wow @RishabhPant17 pic.twitter.com/389yVwgXPz
— Andrew Flintoff (@flintoff11) March 5, 2021
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के लिए संकटमोचक बनकर उभरे. उन्होंने अहमदाबाद में अंग्रेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक (Century) लगाया. पंत ने 118 गेंद में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. पंत जब बैटिंग के लिए आए तो उस वक्त भारत का स्कोर 80 रन पर 4 विकेट था.
Rishabh Pant reverse-lapping Anderson for four and Jimmy’s reaction pic.twitter.com/MqoiLmDP4G
— James Dart (@James_Dart) March 5, 2021