IND vs ENG Day 3 : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे दिन टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला. उन्होंने विदेशी सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया.
Trending Photos
लंदन: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (127) के विदेशी सरजमीं पर पहले शतक और चेतेश्वर पुजारा (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 153 रन की साझेदारी की. इसकी बदौलत भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 270 रन बनाए.
भारतीय टीम इस तरह 171 रन की बढ़त ले चुकी है. खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 22 और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
That's Stumps on Day 3 at The Oval!#TeamIndia move to 270/3, leading England by 171 runs. @ImRo45@cheteshwar1
Captain @imVkohli (22*) & @imjadeja (9*) will resume the proceedings tomorrow on Day 4. #ENGvIND
Scorecard https://t.co/OOZebP60Bk pic.twitter.com/C9yfQNK1vF
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
दूसरे सेशन में दिखा इंडियन पावर
रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की दमदार बल्लेबाजी से दूसरा सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा जिसमें टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया. विकेट की तलाश में जुटी इंग्लैंड को ओली रॉबिन्सन ने अंतिम सत्र में एक ही ओवर दोहरे झटके दिए.
इंग्लैंड ने भारत के जमे हुए दोनों बल्लेबाजों को आउट कर वापसी करने की ओर कदम बढ़ाए. नई गेंद के साथ रॉबिन्सन ने पहली गेद पर शतकवीर रोहित और छठी गेंद पर पुजारा के विकेट झटके जिससे भारत ने 236 और 237 रन के स्कोर पर दोनों विकेट गंवा दिए.
रोहित ने शार्ट पिच गेंद को पुल करने की कोशिश की और टाइमिंग करने में चूक गए जिससे डीप फाइन लेग पर खड़े क्रिस वोक्स को उनका आसान कैच लपकने में कोई मुश्किल नहीं हुई और भारतीय सलामी बल्लेबाज की 127 रन की पारी का अंत हुआ.
विराट कोहली क्रीज पर उतरे, इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर दूसरे छोर पर पहुंचे. रॉबिन्सन के इसी ओवर की अंतिम गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया और यह पुजारा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर तीसरी स्पिप में मोईन अली के हाथों में समां गई. अंपायर ने हालांकि कैच की अपील को ठुकरा दिया. पर इंग्लैंड ने रिव्यू लिया पर फैसला भारत के खिलाफ रहा.
भारत के लिए फिर अजिंक्य रहाणे की जगह जडेजा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे. भारतीय टीम ने हालांकि 81वें ओवर में दोहरे झटकों से उबरते हुए कोई विकेट नहीं गिरने दिया. कम होती रोशनी के कारण इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने स्पिनरों को लगाया.
आसमान पर भले ही बादल छाए हों लेकिन रोहित और पुजारा ने बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच पर दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई. रोहित ने पूरी सीरीज के दौरान मजबूत रक्षात्मक तकनीक दिखाई लेकिन अपनी आक्रामकता का नजारा भी पेश किया और मोईन अली पर ऊंचा छक्का लगाकर अपना 8वां टेस्ट शतक पूरा किया.
@ImRo45 | #TeamIndia https://t.co/1QCXkHC7lp pic.twitter.com/1mGAA8oLHE
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
कप्तान विराट कोहली खुश होकर अपनी मुठ्ठियों को बंद कर पंच लगाते हुए दिखायी दिये और उनके चेहरे पर मुस्कान थी जो कोच रवि शास्त्री के चेहरे पर भी दिख रही थी. रोहित को विदेश में शतक लगाने में आठ साल और 43 टेस्ट मैच लगे. और उन्होंने विदेश में शतक लगाया भी तो इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में जिससे यह उनके आठ सैकड़ों में सबसे यादगार रहेगा जिसके लिये उन्होंने 204 गेंद खेली जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा था.
First century outside India for the Hitman!
He gets there with a monster six over long on!Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #RohitSharma pic.twitter.com/4HDSE276Ow
— Sony Sports (@SonySportsIndia) September 4, 2021
पुजारा भी दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ निभा रहे थे जिससे रोहित को अपने शॉट खेलने में मदद मिली. पुजारा ने तीसरे सत्र में अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले केएल राहुल सुबह के सत्र में गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता दिखा रहे थे. उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट की 83 रन की भागीदारी के लिये अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतक से चूक गए.
राहुल (46) जेम्स एंडरसन की फुल लेंथ गेंद पर बल्ला छुआकर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर आउट हुए. राहुल फैसले से खुश नहीं थे, उन्होंने इशारा किया कि बॉल ट्रैकर में जो ‘स्पाइक’ है, वो उनके बल्ले के पैड से लगने से है। हालांकि रिप्ले के अनुसार यह सही फैसला था. फिर रोहित का साथ निभाने पुजारा क्रीज पर उतरे.
YESSS @jimmy9 gets the first wicket!
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
#ENGvIND pic.twitter.com/oty3Zlu2CG
— England Cricket (@englandcricket) September 4, 2021
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स.