IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी 20 में विराट कोहली (Virat Kohli) की गलती की वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रन आउट हो गए. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर खूब सारे मीम वायरल हो रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी मात झेलनी पड़ी. इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक गलती ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और टीम दोनों पर ही भारी पड़ गई. दरअसल, भारतीय टीम जब 11वें ओवर के दौरान बल्लेबाजी कर रही थी, उसी वक्त विराट की एक गलत कॉल के चलते पंत रन आउट हो गए. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को मजे लेने के लिए एक नई बात मिल गई.
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से फैंस को तीसरे मैच में भी एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन विराट कोहली की जल्दबाजी के चलते पंत रन आउट हो गए. पंत (Rishabh Pant) के रन आउट होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर मजे लेना शुरू कर दिया है. लोग पंत के रन आउट वाली घटना पर अलग-अलग मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
#INDvENG
After the match scene from dressing roomRishabh Pant | Virat Kohli pic.twitter.com/X8Orq7pmkO
— (@rishabh_memes) March 16, 2021
Me to Virat Kohli after Rishabh Pant runout #INDvENG pic.twitter.com/8Ei7rP1d8S
— SARCASTER (@sarcaster_) March 16, 2021
#INDvENG
Rishabh Pant goes run out on wrong call of Virat Kohli#RishabhPant:- pic.twitter.com/C19EAci3Rk— Arya Ammy (@Biharrii_Babbua) March 16, 2021
Unfortunate dismissal for Rishabh Pant#RishabhPant #INDvsENG#ViratKohli pic.twitter.com/RvuC1pw3VV
— IPL 2021 FANS (@Ipl_2021_fans) March 16, 2021
Rishabh Pant after getting run out by Virat Kohli#INDvENG #Ahmedabad #NarendraModiStadium pic.twitter.com/1kd87JGXpu
— Sahil Munjal (@theoctoberman_) March 16, 2021
Rishabh Pant waiting for Virat Kohli in dressing room- pic.twitter.com/Wc4bK8iKhO
— त्रि-Vines (@trilochann45) March 16, 2021
तीसरे मैच में इंग्लैंड से 8 विकेट से हारने के बाद भारत अब इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है. इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. दूसरे मैच में भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए 7 विकेट से इंग्लैंड को पीटा. सीरीज का चौथा मैच इसी मैदान पर 18 मार्च को खेला जाएगा. ऐसे में भारत की नजरें इस सीरीज में बराबरी करने पर होंगी.