मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की बदौलत हर किसी का दिल जीत लिया, लेकिन वो रिव्यू (Review) गंवाने की वजह से फैंस के निशाने पर आ गए हैं.
Trending Photos
लॉडर्स: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपना करिश्मा दिखाया. उन्होंने शुक्रवार को इंग्लैंड (England) के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उनके पास हैट्रिक लेने का मौका था लेकिन वो चूक गए.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर डॉम सिब्ली (Dom Sibley) को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसकी अगली ही गेंद पर हसीब हमीद (Haseeb Hameed) क्लीन बोल्ड हो गए. इसके लिए जहां सिराज की तारीफ की जा रही है, वहीं दूसरी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.
Two in two balls for India as Siraj takes out Sibley and Hameed right after tea
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #Siraj pic.twitter.com/ERCbf3Ttk1
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 13, 2021
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बेहतरीन गेंदबाजी के जोश में अपने होश गंवा बैठे, उनकी वजह से टीम इंडिया (Team India) के लगातार 2 रिव्यूज बर्बाद हो गए. दोनों ही मौकों पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट थे और दोनों बार सिराज ने एलबीडब्लयू की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया.
What’s a worse love story? Virat Kohli and the toss or Virat Kohli and DRS?
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #ViratKohli pic.twitter.com/H7XP5anx5C
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 13, 2021
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने डीआरस के मामले में फैंस को निराश किया है. सिराज ने अब तक अपनी गेंदबाज़ी के दौरान 10 बार रिव्यू लिया है और सिर्फ 1 बार ही उनका रिव्यू सही साबित हुआ है वहीं 7 बार कप्तान विराट कोहली को रिव्यू गंवाना पड़ा है और 2 बार अंपायर्स कॉल के जरिए फैसला आया है.
फैंस ने लगाई सिराज की क्लास
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भले ही शुरुआती 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को राहत दी, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के दूसरे दिन 2 रिव्यू गंवाने के बाद वो फैंस के निशाने पर आ गए हैं. ट्रोल करने में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) भी पीछे नहीं हैं.
Siraj group ka wo banda hai ki jo har baat ke liye excite hota hai.#ENGvIND #INDvENG
— Jigar Vyas (@jigar__vyas) August 13, 2021
DRS: Don't Review Siraj #ENGvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 13, 2021
2 reviews burnt in 2 overs#INDvENG pic.twitter.com/8Yqg7xYwy3
— JC (@jc_writes_) August 13, 2021