IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के तीसरे मैच में 10 विकेट से करारी मात दी. इस मैच के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narender Modi Stadium) की पिच की बहुत आलोचना की जा रही है. इस बात पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि ये निर्णय आईसीसी का है कि पिच खराब है कि नहीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narender Modi Stadium) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी मात दी. भारत ने ये मैच सिर्फ दो दिन में अपने नाम किया. इस मैच के खत्म होने के बाद क्रिकेट दिग्गज इस पिच की आलोचना करने लगे. इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि पिच मैच के लिए ठीक थी या नहीं इसका निर्णय आईसीसी (ICC) करेगा कोई खिलाड़ी नहीं.
आईसीसी (ICC) के नियमों के हिसाब से किसी मैदान में खराब पिच वो होती है जिस पर बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला नहीं होता. या तो उस पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिले या फिर गेंदबाजों को. अगर किसी पिच पर सिर्फ गेंदबाजों को ही मदद मिल रही है और बल्लेबाज कुछ भी नहीं कर पा रहे तो उस पिच को खराब करार दिया जाता है. वहीं अगर किसी पिच पर सिर्फ बल्लेबाज ही रन बनाए जा रहे हैं और गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल पा रही, तो भी वो पिच खराब मानी जाएगी.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) का मानना है कि मोटेरा की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए सही थी या नहीं यह फैसला करना खिलाड़ियों का नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का काम है. लेकिन रूट (Joe Root) ने पिच को इसके लिए दोष देना उचित नहीं समझा. उन्होंने हालांकि कहा कि आईसीसी को टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुकूल पिच को लेकर विचार करना चाहिए.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि पिच (Pitch) में कोई खराबी नहीं थी, कम से कम पहली पारी में तो ऐसा नहीं था और सिर्फ गेंद ही टर्न कर रही थी. भारतीय कप्तान ने पिच का बचाव करते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी का स्तर अच्छा था. हमारा स्कोर एक वक्त 3 विकेट पर 100 रन था और हम 150 रन से कम स्कोर पर आउट हो गए. सिर्फ कोई गेंद ही टर्न ले रही थी और पहली पारी में ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था.’
भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narender Modi Stadium) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी मात दी. भारत ने ये मैच सिर्फ दो दिन में अपने नाम किया. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी पहली पारी 112 रनों पर सिमट गई. जवाब में भारत भी पहली पारी में सिर्फ 145 रन ही बना पाया. दूसरी पारी में इंग्लैंड की हालत और खराब दिखा और उनकी पूरी टीम सिर्फ 81 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत को इस मैच को जीतने के लिए सिर्फ 49 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने बिना किसी विकेट गंवाए हासिल कर लिया. भारत अब इस सीरीज में 2-1 से आगे है.