कोहली का खुलासा, लंच के बाद बुमराह से हुई थी ये बात, फिर उसने अचानक पलट दिया मैच
Advertisement

कोहली का खुलासा, लंच के बाद बुमराह से हुई थी ये बात, फिर उसने अचानक पलट दिया मैच

India vs England: विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद इस बात का खुलासा किया कि लंच के बाद उनके और बुमराह के बीच कुछ बात हुई थी, जिसके बाद ये मैच एकदम से पलट गया. 

Virat Kohli and Jasprit Bumrah

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से रौंदकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जिसकी लंबे समय तक चर्चा होगी. भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब अगर मैनचेस्टर में होने वाला अगला टेस्ट मैच ड्रॉ भी हुआ तो भारत सीरीज जीत जाएगा. 

  1. लंच के बाद एकदम से पलट गया मैच
  2. कोहली ने बताया क्या थी बुमराह की बात 
  3. जडेजा रफ में गेंदबाजी कर रहे थे

लंच के बाद एकदम से पलट गया मैच 

ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन खेल तो लंच के बाद पलटना शुरू हो गया. भारत की जीत मुश्किल लग रही थी, क्योंकि जो रूट और हसीब हामिद क्रीज पर टिक चुके थे और इंग्लैंड के 8 विकेट हाथ में थे. विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद इस बात का खुलासा किया कि लंच के बाद उनके और बुमराह के बीच कुछ बात हुई थी, जिसके बाद ये मैच एकदम से पलट गया. 

कोहली ने बताया क्या थी बुमराह की बात 

विराट ने कहा, 'बुमराह ने लंच के बाद कहा कि मुझे गेंद दो. बुमराह ने लंच के बाद वह स्पैल फेंका और ओली पॉप और जॉनी बेयरस्टो को जल्दी-जल्दी क्लीन बोल्ड कर मैच का रुख हमारी तरफ मोड़ दिया. उन दो बड़े विकेटों के साथ बुमराह ने खेल को हमारे पक्ष में कर दिया.’ कोहली ने कहा कि बुमराह उस समय खुद गेंदबाजी करना चाह रहे थे. कोहली ने कहा, ‘जब गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी तो बुमराह ने कहा कि मुझे गेंदबाजी करने दो, उन्होंने वह स्पेल डाला और उन दो बड़े विकेटों के साथ मैच के रूख को हमारी ओर मोड़ दिया.’

जडेजा रफ में गेंदबाजी कर रहे थे

विराट ने कहा, 'मुझे लगता है टीम ने जिस तरह का चरित्र दिखाया, वह काफी अच्छा है. हम इस मैच को बचाने के मकसद से नहीं बल्कि जीतने के लिए ही उतरे थे. टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया, उस पर वास्तव में गर्व है. हालात थोड़े मुश्किल थे और हमें पता था कि जब रवींद्र जडेजा रफ में गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके पास एक मौका था.'

कोहली ने कहा, ‘मैंने एक कप्तान के रूप में जितना भी देखा है, यह उसमें भारतीय टीम के शीर्ष तीन गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक है और यह देखना शानदार रहा है. हमें एक टीम के रूप में विश्वास था कि हम सभी दस विकेट हासिल कर सकते हैं. मुझे लगता है कि दोनों मैचों (लॉर्ड्स और ओवल) में सबसे अच्छी बात टीम का जज्बा दिखाना रहा है. हम कभी मैच को बचाने (ड्रॉ) की मानसिकता से नहीं खेलते हैं. हम जीतने के लिए खेलते हैं और टीम ने जो जज्बा दिखाया है, उस पर वास्तव में गर्व है.’

जमकर हुई थी रिवर्स स्विंग 

विराट ने कहा, 'आज रिवर्स स्विंग में गेंदबाज अच्छे रहे. हमें विश्वास था कि हम सभी 10 विकेट ले सकते हैं, हमें पूरा विश्वास था. बुमराह ने लंच के बाद कहा कि मुझे गेंद दो. उन्होंने वह स्पैल फेंका और उन दो बड़े विकेटों के साथ खेल को हमारे पक्ष में कर दिया.’ जसप्रीत बुमराह ने मैच की दूसरी पारी में कुल 2 विकेट झटके. लंच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कमाल दिखाया और ऑली पोप (2) को बोल्ड कर दिया. जॉनी बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल पाए कि उन्हें भी बुमराह ने पैवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने मोईन अली (0) को सब्स्टीट्यूट सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया, जिससे स्कोर 67.2 ओवर तक 6 विकेट पर 147 रन हो गया.  इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.

Trending news