IND vs NZ: न्यूजीलैंड के लैथम बोले, मेरा फोकस कुलदीप-चहल की स्पिन जोड़ी का सामना करने पर
Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के लैथम बोले, मेरा फोकस कुलदीप-चहल की स्पिन जोड़ी का सामना करने पर

लैथम ने कहा, "हमारा ध्यान यहां स्पिन का सामना करने पर लगा है. हम यहां तेज गेंदबाजी पर ध्यान के बजाय स्पिन का सामना कर स्कोर बनाने का तरीका ढूंढने पर, कि कहां खाली जगह से गेंद निकाली जाये और बाउंड्री लगायी जाये पर है.’’

भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते न्यूजीलैंड के टॉम लैथम. (फाइल फोटो)

मुंबई: न्यूजीलैंड के टॉम लैथम का कहना है कि भारत के खिलाफ रविवार (22 अक्टूबर) से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले उनका ध्यान मुख्य रूप से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी का सामना करने पर लगा होगा. लैथम ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में गुरुवार (19 अक्टूबर) को टीम की 33 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘हमारा ध्यान यहां स्पिन का सामना करने पर लगा है. हम यहां तेज गेंदबाजी पर ध्यान के बजाय स्पिन का सामना कर स्कोर बनाने का तरीका ढूंढने पर, कि कहां खाली जगह से गेंद निकाली जाये और बाउंड्री लगायी जाये पर है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभ्यास मैच में बायें हाथ के गेंदबाजों और लेग स्पिनर (कर्ण शर्मा) का सामना करना आदर्श तैयारी थी. हमें जो चाहिए, वो फुटेज और इस तरह की चीजों से मिल सकता है. हम निश्चित रूप से जानते हैं कि उनके पास कुलदीप और चहल जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने पिछली सीरीज में भी सचमुच काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.’’ 

  1. दो अक्तूबर से हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये भारतीय टीम मेें अश्विन और जडेजा नहींं हैं.
  2. भारत ने कुलदीप, चहल और बायें हाथ के आर्थोडोक्स स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में रखा है. 
  3. टॉम लैथम  ने कहा कि भारतीय टीम के पास कुलदीप और चहल जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल होगा कुलदीप, चहल का सामना करना

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने रविवार (15 अक्टूबर) को कहा था कि सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में भारत के युवा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी का सामना करना उनकी टीम के लिये मुश्किल काम होगा. विलियमसन ने पत्रकारों से कहा, ‘दोनों (कुलदीप और चहल) काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. आईपीएल में उनका अनुभव उनके लिये काफी अहम रहा जिससे उन्होंने भारत के लिये खेलने की अपनी दावेदारी पेश की. ये दोनों काफी सफल भी रहे हैं. हम जानते हैं कि यह कड़ी चुनौती होगी, लेकिन हमारे खिलाड़ी इस चुनौती का सामना करने के लिये तैयार हैं.’

उन्होंने कुलदीप का जिक्र करते हुए कहा, ‘अभी बहुत अधिक चाइनामैन गेंदबाज नहीं हैं और जो हैं वे काफी सफल हो रहे हैं. उनका सामना करना चुनौती है.’ विलियमसन ने कहा, ‘निश्चित रूप से उनके (कुलदीप और चहल) गेंदबाज काफी अच्छे हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम यहां की पिचों पर किस तरह से अनुकूलित होते हैं.’ भारत ने दो अक्तूबर से यहां हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया, जबकि उसने कुलदीप, चहल और बायें हाथ के आर्थोडोक्स स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में रखा है.

Trending news